जस्टिस सूर्यकांत ने सीजेआई के रूप में ली शपथ, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

New Delhi, 24 नवंबर . जस्टिस सूर्यकांत ने Monday को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ ली. President द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. कई बड़े नेता, न्यायिक जगत से जुड़े लोग और आम नागरिक भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

इसी बीच दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल ने भी जस्टिस सूर्यकांत को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि India के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के लिए जस्टिस सूर्यकांत को हार्दिक बधाई. न्यायपालिका को और मजबूत बनाने तथा संविधान की गरिमा को बनाए रखने में उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि President द्रौपदी मुर्मू ने Monday को President भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस सूर्यकांत को India के नए चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ दिलाई. उनके कार्यकाल की अवधि 9 फरवरी 2027 तक रहेगी.

इस मौके पर देश-विदेश से आए कई बड़े नेता और न्यायिक हस्तियां मौजूद थीं. Prime Minister Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व उपPresident जगदीप धनखड़ और पूर्व सीजेआई बी.आर. गवई समेत कई प्रमुख लोग समारोह का हिस्सा बने. खास बात यह रही कि भूटान, केन्या, मलेशिया, ब्राजील, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश और Supreme court के जज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

जस्टिस सूर्यकांत ने पूर्व सीजेआई भूषण आर. गवई की जगह कार्यभार संभाला है. उन्हें यह पद President द्वारा संविधान के आर्टिकल 124 के क्लॉज (2) के तहत मिली शक्तियों के आधार पर नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति सीजेआई गवई की आधिकारिक सिफारिश के बाद हुई.

अब जब जस्टिस सूर्यकांत ने बतौर मुख्य न्यायाधीश शपथ ले ली है तो हर कोई उम्मीद कर रहा है कि वह अपने कार्यकाल में न्यायपालिका को और मजबूत करेंगे, लंबित मामलों को कम करने की दिशा में कदम उठाएंगे और आम लोगों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया को और आसान व पारदर्शी बनाएंगे. उनके कार्यकाल की अवधि करीब 15 महीने होगी.

पीआईएम/एएस