![]()
रांची, 24 नवंबर . Jharkhand Government के मंत्री एवं कांग्रेस नेता इरफान अंसारी द्वारा बीएलओ पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद Political बयानबाजी तेज है. Monday को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने Jharkhand Government से अपील की है कि अंसारी को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने से बात करते हुए कहा, “ऐसा बयान सिर्फ Jharkhand से ही आ सकता है, जब Government के एक मंत्री अपने जूनियर अधिकारियों को कह रहे हैं कि जब चुनाव आयोग के कर्मचारी अपने चुनाव के दायित्व को पूरा करने जाएं, तो उन्हें पकड़कर घर में बांध लीजिए. मंत्री ने देश के संविधान और कानून के प्रति शपथ ली है और जब वह ऐसी बातें करेंगे, तो ठीक नहीं है.”
उन्होंने कहा, “कुछ Political पार्टियों को एसआईआर का डर आखिर क्यों सता रहा है? क्या यह पलायन किए लोगों के वोट से जीतते हैं? जो राग कांग्रेस के युवराज, राहुल गांधी, अपनाते हैं, वही राग उनके नीचे के नेता अलापने लगते हैं. लेकिन इस बार इन्होंने सारी हद पार कर दी. अपने ही कर्मचारियों को पीटवाने और बंधक बनाने की बात कर रहे हैं. वे एक तरह से Government के खिलाफ काम करने के लिए लोगों को आह्वान कर रहे हैं. मुझे लगता है कि Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन को उन्हें तत्काल कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए.”
शाहदेव ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सिंध पर दिए बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “राजनाथ सिंह ने बहुत दूर की बात कही है. सिर्फ सिंध ही नहीं, कश्मीर का हिस्सा भी Pakistan कब्जा करके बैठा है, और पंजाब का कई हिस्सा भी Pakistan के कब्जे में है. सिंधु घाटी सभ्यता सबसे प्राचीन सभ्यता में से एक थी. यहां India के सनातन धर्म की नींव पड़ी. ऐसे में राजनाथ सिंह सही हैं कि भविष्य में सीमाएं बदल सकती हैं. जब दुनिया के कई हिस्सों में ऐसी चीजें हुई हैं तो यह दिन भी दूर नहीं. Pakistan को भी अहसास होना चाहिए कि उसकी तरक्की, खासतौर पर सिंध जैसे प्रांतों की, India में ही सम्मिलित होकर है.”
–आईएएऩएस
एससीएच/एएस