![]()
New Delhi, 24 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर बधाई दी है. India ने Sunday को नेपाल के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भारतीय महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए लिखा, “इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को पहला ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज्यादा तारीफ की बात यह है कि वे टूर्नामेंट में अजेय रहे. यह सच में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है. यह कड़ी मेहनत, टीम वर्क और पक्के इरादे का एक शानदार उदाहरण है. हर खिलाड़ी एक चैंपियन है! टीम को उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं. यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी.”
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, “भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक दिन! महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप फॉर द ब्लाइंड 2025 में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. आपकी कामयाबी पर आज हमारा तिरंगा गर्व से और ऊंचा लहरा रहा है. आपकी जीत देश के लिए सम्मान जीतने के आपके इरादे और लगन को दिखाती है. आगामी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने लिखा, “इंडियन टीम को पहला ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई. यह एक ऐसा इवेंट है, जो ‘काबिलियत’ की सीमाओं को फिर से तय करते हुए India और दुनियाभर में दिव्यांग एथलीट्स को प्रेरित करता है.”
Sunday को खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 114/5 के स्कोर पर रोकने के बाद India ने महज 12.1 ओवरों में जीत हासिल कर ली. इस मुकाबले में बी3 फुला सरेन ने 44 रन बनाए, जबकि बी1 करुणा ने 42 रन की पारी खेली. इनके अलावा, सरिता ने 35 रन का योगदान दिया.
India ने इस विश्व कप श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, नेपाल और Pakistan को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया है. इस दौरान टीम इंडिया ने सभी 7 मैच जीते.
–
आरएसजी