बंगाल पुलिस ने नकली जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र रैकेट का किया भंडाफोड़, कोलकाता के दंपत्ति गिरफ्तार

कोलकाता, 24 नवंबर . बंगाल Police ने साउथ 24 परगना जिले के गोसाबा से ऑपरेट हो रहे एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो हजारों नकली जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट जारी करता था. शेक्सपियर सरानी Police स्टेशन में दर्ज शिकायत के बाद कोलकाता के एक कपल को गिरफ्तार किया गया है.

Police की जांच के दौरान पता चला कि गोसाबा इलाके के पठानकोली से नकली डेथ सर्टिफिकेट बनाए गए थे, जो सुंदरबन नेशनल पार्क का गेटवे है.

Police ने कहा कि गिरफ्तार किए गए कपल की पहचान जॉर्ज क्लिंटन डिक्सन और उनकी पत्नी कैरल एरिक्सन डिक्सन के रुप में हुई है. कपल ने कथित तौर पर शेक्सपियर सरानी इलाके में एक किराए की दुकान पर धोखे से कब्जा करने के लिए नकली डेथ सर्टिफिकेट हासिल किया था.

Police के मुताबिक, सरल रॉय और नित्यरंजन घोष ने कोलकाता में एजेसी बोस रोड पर एक दुकान किराए पर ली थी. बाद में डिक्सन कपल ने उस जगह को सबलीज पर ले लिया. हालांकि, आरोप है कि डिक्सन कपल ने प्रॉपर्टी पर पूरा कब्जा करने के लिए नित्यरंजन घोष का नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाया.

जांच के दौरान Police को पता चला कि नित्यरंजन घोष की मौत 2014 में हो गई थी. परिवार वालों को उनका डेथ सर्टिफिकेट मिल गया था. लेकिन, अपने फायदे के लिए पिछले साल अगस्त में एक एजेंट के जरिए नित्यरंजन घोष का नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे नकली बताया गया. इसके आधार पर शेक्सपियर सरानी Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.

जांच के बाद Police को पता चला कि एजेंट ने गोसाबा इलाके के पठानकोली के गौतम सरदार के जरिए नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और कथित तौर पर डिक्सन कपल को दे दिया.

Police के मुताबिक, गौतम सरदार के जरिए 3 हजार नकली बर्थ सर्टिफिकेट और 510 नकली डेथ सर्टिफिकेट बनाए गए. Police ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

कोलकाता और आस-पास के ज़िलों में नकली पासपोर्ट की पहले की जांच में भी पठानखाली के पास नकली बर्थ सर्टिफिकेट का पता चला था. Police ने रैकेट के कथित सरगना को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान नहीं बताई गई है क्योंकि उसके और साथियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.

पीएसके