दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस पर मिर्ची स्प्रे से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

New Delhi, 24 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी New Delhi में इंडिया गेट के पास प्रदूषण विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और Police में झड़प हो गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने Police पर मिर्ची स्प्रे का डाल दिया, जिससे कई Policeकर्मी घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 15 से अधिक लोगों को इंडिया गेट से और कुछ लोगों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के बाहर प्रोटेस्ट करने और मिर्ची स्प्रे करने के मामले में गिरफ्तार किया है.

दिल्ली Police के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पहली बार Policeकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए. घायल Policeकर्मियों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन के अंदर इकट्ठा होने लगे और देखते ही देखते Police की ओर से लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर सड़क पर बैठ गए. इसके बाद Police प्रशासन ने उन्हें कई बार हटने का अनुरोध किया, लेकिन वे लोग नहीं माने और देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया.

जाम में कई एंबुलेंस और मेडिकल टीमें फंसी गईं, जिसके बाद Police प्रशासन हरकत में आया और उनको हटाने लगा. जिसके बाद वे Police से भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे. इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने Police पर मिर्च स्प्रे भी डाल दिया, जिससे कई अधिकारी और Policeकर्मी घायल हो गए. साथ ही तीन से चार Policeकर्मियों की आंखों में गंभीर जलन होने लगी.

इसके बाद अतिरिक्त Police बल बुलाकर घायल Policeकर्मियों को अस्पताल भेजा गया और घटना में शामिल 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. Police ने प्रदर्शनकारियों पर Governmentी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में First Information Report दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Police ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गई है और वीडियो फुटेज और मौजूद गवाहों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसएके/एएस