सरकार बनते ही एक्शन मोड में आए सीएम नीतीश, हाजीपुर इंडस्ट्रियल पहुंचकर किया निरीक्षण, शूज फैक्ट्री भी देखी

हाजीपुर, 24 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद Government गठन के साथ ही Chief Minister नीतीश कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. Monday की सुबह उन्होंने वैशाली जिले के हाजीपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र पहुंचकर कई कारखानों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

Chief Minister नीतीश कुमार सुबह हाजीपुर पहुंचकर बिस्कुट फैक्ट्री, शूज फैक्ट्री और चीटर (जैकेट) फैक्ट्री का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों, तकनीशियनों और प्रबंधन से विस्तार से बातचीत की.

बता दें कि इस शूज फैक्ट्री से निर्मित जूते रूसी सैनिकों के लिए निर्यात किए जाते हैं. इसकी जानकारी भी Chief Minister नीतीश कुमार को उपलब्ध कराई गई.

बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले स्थानीय कामगारों से भी Chief Minister ने बात की और उनकी समस्याओं को भी जाना. Chief Minister के निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

दरअसल, इस चुनाव में बिहार में रोजगार, पलायन और उद्योग बड़ा मुद्दा बना रहा. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर एनडीए Government को घेरती रही. एनडीए Government ने इन पांच सालों में एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया है. चुनाव से पहले वादा किया गया है कि उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, नई कंपनियों को आकर्षित किया जाएगा और पलायन की त्रासदी को खत्म किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी Sunday को किशनगंज में कहा था कि हमारी प्राथमिकता बिहार में कानून का राज स्थापित करना और युवाओं को रोजगार देना है. उद्योग मंत्री होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.

उन्होंने कहा कि बिहार के सभी युवाओं को Governmentी नौकरी मिले, यह संभव नहीं है. ऐसे में, हमारी प्राथमिकता प्रदेश में उद्योग लगाने की होगी. उद्योग विभाग जल्द ही एक रोडमैप तैयार करेगा और उस पर काम किया जाएगा. हमारी कल्पना है कि लोगों के दैनिक कार्य में जो भी सामान उपयोग में आते हैं, उनका निर्माण बिहार में हो और यहां कुटीर उद्योग की बहुतायत हो.

एमएनपी/एसके