अयोध्या के संतों ने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा, ध्वजारोहण समारोह में आएंगे 7 हजार मेहमान

अयोध्या, 24 नवंबर . अयोध्या में Tuesday को भव्य राम मंदिर के शिखर पर ‘धर्म ध्वज’ फहराया जाएगा. Prime Minister Narendra Modi ध्वजारोहण करेंगे. इस समारोह के लिए वे उपवास भी रखेंगे. इस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने उनकी काफी प्रशंसा की है.

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने से बातचीत में कहा, “Prime Minister Government के मुखिया हो सकते हैं, लेकिन वे हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित प्रचारक रहे हैं. पीएम मोदी और जिस पार्टी के जरिए वे सत्ता में आए, उनका एक साफ मकसद था कि मंदिर बनना चाहिए और उन्होंने उस मिशन को पूरा किया है.”

उन्होंने कहा, “जब भी हम Prime Minister से मिलते थे, वे हमेशा इज्जत से बात करते थे और हमारे विचार और सुझाव पूछते थे. क्योंकि हम उन पर भरोसा करते हैं और अपने काम के लिए उनकी समझदारी को महत्व देते हैं.”

इस दौरान गोविंद देव गिरी महाराज ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “उन लोगों को याद कीजिए जो कहते थे, ‘क्या मंदिर बनने से गरीबी खत्म हो जाएगी? क्या मंदिर बनने से बिजनेस बढ़ेगा?’ ऐसे लोगों के लिए यह करारा तमाचा है कि जब से राम मंदिर बनना शुरू हुआ है, अयोध्या की पूरी इकॉनमी बदल गई है.”

वहीं, ध्वजारोहण समारोह पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने जानकारी दी कि Tuesday को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर ध्वजारोहण किया जाएगा. इस मौके पर Prime Minister Narendra Modi, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के Governor और उत्तर प्रदेश के Chief Minister मौजूद रहेंगे.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत समाज को बुलाया गया है. लगभग सात हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने बताया कि Tuesday को झंडा फहराने की रस्म के लिए, पिछले चार दिनों से यज्ञमंडप में हवन चल रहा है. करीब 100 पुजारी यह रस्म कर रहे हैं, जबकि 30 लोग अलग-अलग जगहों पर बैठकर अलग-अलग रस्मों में हिस्सा ले रहे हैं. उम्मीद है कि यह रस्म Tuesday दोपहर तक पूरी हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि Tuesday को राम और जानकी की शादी होगी, और शाम को कार्यक्रम तय है. Tuesday के समारोह की तैयारी में, हम इस साल एक सांकेतिक सेलिब्रेशन करेंगे और अगले साल इसे पूरी शान से मनाने का प्लान है.

डीसीएच/