मलेशिया 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने की कर रहा तैयारी

New Delhi, 24 नवंबर . ऑस्ट्रेलिया के बाद मलेशिया भी बच्चों के लिए social media पर बैन लगाने की तैयारी कर रहा है. मलेशिया अगले साल से 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए social media पर बैन लगा सकता है. मलेशिया के अलावा और भी कई देश ऐसे हैं, जहां बच्चों के लिए social media के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा है. इन देशों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंच को सीमित करने का फैसला लिया है.

मलेशिया के संचार मंत्री फहमी फदजिल ने Sunday को कहा कि Government ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों में social media के इस्तेमाल पर उम्र की पाबंदी लगाने के तरीकों पर विचार कर रही है. उन्होंने युवाओं को साइबरबुलिंग, फाइनेंशियल स्कैम और बच्चों के यौन शोषण जैसे ऑनलाइन अपराधों से बचाने के लिए इस फैसले की जरूरत बताई.

मलेशिया की लोकल मीडिया द स्टार की रिपोर्ट में कहा गया, “हमें उम्मीद है कि अगले साल तक social media प्लेटफॉर्म्स Government के उस फैसले को मान लेंगे, जिसमें 16 साल से कम उम्र के लोगों के यूजर अकाउंट खोलने पर रोक लगाई गई है.”

बच्चों के मेंटल हेल्थ और सुरक्षा पर social media का असर दुनिया भर में एक बढ़ती हुई चिंता बन गया है. चाहे टिकटॉक हो या स्नैपचैट, गूगल या फिर मेटा के सभी प्लेटफॉर्म (फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम), यह बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए संकट का कारण बनता जा रहा है. इन प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के मेंटल हेल्थ संकट को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका के लिए अमेरिका में केस भी चल रहे हैं.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में, अगले महीने से 16 साल से कम उम्र के सभी social media यूजर्स के रजिस्टर्ड अकाउंट को डीएक्टिवेट किया जाएगा. इसपर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है.

मलेशिया हाल ही में social media कंपनियों पर कड़ी नजर रख रहा है. उनका कहना है कि ऑनलाइन जुए और नस्ल, धर्म और हानिकारक पोस्ट जैसे कंटेंट तेजी से बढ़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेशिया में 8 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप्स को जनवरी में लागू हुए नए नियम के तहत लाइसेंस लेना अनिवार्य है.

केके/एएस