मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत के शपथ समारोह में नहीं आए राहुल गांधी, भाजपा ने निशाना साधा

New Delhi, 24 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत के शपथ समारोह से Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं.

भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) चुने गए जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) एक बार फिर गायब थे. किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं या उन्होंने एक जरूरी संवैधानिक कार्यक्रम में हिस्सा क्यों नहीं लिया.”

कर्नाटक के विषय पर अमित मालवीय ने कहा, “सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार गुटों के बीच जबरदस्त अंदरूनी लड़ाई से कर्नाटक उबल रहा है. कांग्रेस हाईकमान पंगु बना हुआ है. कोई साफ फैसला नहीं ले पा रहा है और क्यों? क्योंकि सब कुछ राहुल गांधी के साथ ‘सलाह-मशविरा’ पर टिका है, जो इस संकट को सुलझाने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.”

अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक के लोग इस आपसी लड़ाई में फंसी Government के तहत परेशान हैं. कांग्रेस सत्ता में है, लोग परेशान हैं.

भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “India के नए चीफ जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी क्यों नहीं थे? Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में रुकावट डालने, संवैधानिक गणमान्य व्यक्ति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने के अलावा विपक्ष के नेता ने क्या खास योगदान दिया है?”

बता दें कि President द्रौपदी मुर्मू ने Monday को राष्ट्रीय राजधानी में President भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस सूर्यकांत को India के चीफ जस्टिस (सीजेआई) के तौर पर पद की शपथ दिलाई. President भवन में हुए समारोह में उपPresident सीपी राधाकृष्णन, Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा Supreme court के रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई शामिल हुए.

India के मुख्य न्यायाधीश के शपथ समारोह में भूटान, केन्या, मलेशिया, ब्राजील, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश और Supreme court के जज भी शामिल हुए.

डीसीएच/