![]()
New Delhi, 24 नवंबर . आध्यात्मिक व्यक्तित्व और मातृभूमि के प्रेमी नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर President द्रौपदी मुर्मू समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
President द्रौपदी मुर्मू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. धर्म, न्याय और दृढ़ता के मार्ग पर चलने का उनका संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है.”
आस्था और मानवाधिकार की रक्षा के लिए किए गए उनके बलिदान को याद करते हुए President ने लिखा, “हमें हर परिस्थिति का सामना साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ करने की शक्ति मिलती है. आइए, हम उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सशक्त और विकसित India के निर्माण के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहें.”
इस मौके पर Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “धर्म की रक्षा और मानवता के कल्याण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान धर्म योद्धा, सिखों के नौवें गुरु, ‘हिंद दी चादर’ श्रद्धेय श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं. आपके पवित्र विचार और शिक्षाएं अनंतकाल तक मानवता के शुभत्व और मंगल का पथ प्रशस्त करती रहेंगी.”
असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरु तेग बहादुर जी को धार्मिक दृढ़ता, निर्भयता और मानवीय मूल्यों का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, “गुरु जी का जीवन सत्य, न्याय, प्रेम और एकता का संदेश देता है. उनका बलिदान हमें सदैव अन्याय के विरुद्ध खड़े होने और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा.”
Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने भी श्रद्धेय गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया. Chief Minister ने कहा, “उनकी शहादत देश की आत्मा में बसती है और सदैव सत्य, साहस और इंसानियत के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी.”
–
डीसीएच/