मुंबई बीएमसी चुनाव को लेकर राज ठाकरे ने जताई गंभीर चिंता, मतदाताओं से सतर्क रहने की अपील की

Mumbai , 24 नवंबर . Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने Sunday को Mumbai में आयोजित कोंकण महोत्सव के दौरान आगामी ब्रिहन्Mumbai महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने चुनाव आयोग और राज्य Government पर तीखा हमला बोलते हुए मराठी मतदाताओं से सतर्क रहने और मतदाता सूची में हो रही कथित धांधली पर कड़ी नजर रखने की अपील की.

राज ठाकरे ने अपने भाषण में कहा, “बेपरवाह मत होइए. अपने आस-पास नजर रखिए. जिस तरह की राजनीति आज चल रही है, उसमें मतदाता सूची में क्या-क्या हो रहा है, इस पर पूरा ध्यान दीजिए. क्या मतदाता असली हैं या नकली? यह बहुत बड़ा सवाल है. मराठी मानुष के लिए यह आने वाला बीएमसी चुनाव आखिरी चुनाव साबित होगा. अगर हम लापरवाह रहे, तो Mumbai महानगरपालिका हमारे हाथ से हमेशा के लिए निकल जाएगी.”

मनसे प्रमुख ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “सजग रहिए, जागृत रहिए. अगर Mumbai हमारे हाथ से चली गई, तो ये लोग (गैर-मराठी समूहों की ओर इशारा करते हुए) पूरे शहर में हंगामा मचाएंगे. Mumbai हमारी है, इसे हम किसी भी कीमत पर खोने नहीं देंगे.”

राज ठाकरे ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जी नाम जोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ Political दल जानबूझकर Mumbai की जनसांख्यिकी बदलने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लाखों संदिग्ध नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं, जिसका मकसद मराठी वोटों को कमजोर करना है.

उन्होंने युवाओं और मराठी महिलाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर सूची की जांच करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत तुरंत करें. उन्होंने कहा, “ये सिर्फ एक चुनाव नहीं, Mumbai की अस्मिता और मराठी मानुष के अस्तित्व का सवाल है.”

बता दें कि बीएमसी चुनाव को लेकर राजनीति तेज है. मनसे ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.

एससीएच