अरुणाचल प्रदेश बनेगा पूर्वोत्तर का खेल हब: सीएम पेमा खांडू

इटानगर, 23 नवंबर . Chief Minister पेमा खांडू ने Sunday को कहा कि राज्य Government अरुणाचल प्रदेश को पूर्वोत्तर का प्रमुख खेल केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि खेल बुनियादी ढांचे, स्पोर्ट्स अकादमियों और युवा उन्मुख योजनाओं के लिए राज्य और केंद्र Government की ‘खेलो इंडिया’ पहल के तहत बड़े निवेश किए जा रहे हैं.

सीएम खांडू ने यह बात पापुम पारे जिले के युपिया स्थित गोल्डन जुबिली आउटडोर स्टेडियम में आयोजित 42वीं एनटीपीसी सब-जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने घोषणा की कि राज्य में जल्द ही एक समर्पित तीरंदाजी स्टेडियम बनाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकें.

Chief Minister ने राज्य के तीरंदाजों मासेलो मिहू और सोरांग यूमी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन से अरुणाचल के युवाओं को प्रेरणा मिलती है.

उन्होंने कहा कि तीरंदाजी राज्य की सांस्कृतिक विरासत से गहराई से जुड़ी है और यही वह खेल है जिसने पहली बार अरुणाचल प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाए और पहली बार राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक भी दिलाया.

सीएम खांडू ने युवा प्रतिभागियों से अनुशासन, गरिमा और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल भविष्य के चैंपियन तैयार करते हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, मित्रता और सीखने की भावना को भी मजबूत करते हैं.

Chief Minister ने भारतीय खेलों को निरंतर समर्थन देने के लिए एनटीपीसी का आभार व्यक्त किया और इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी का अवसर देने के लिए तीरंदाजी संघ ऑफ इंडिया का धन्यवाद किया.

उन्होंने आयोजन समिति, स्वयंसेवकों और सभी सहयोगियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से यह आयोजन संभव हो सका है.

खांडू ने कहा कि वर्ष 2025 भारतीय तीरंदाजी के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है. India ने पहली बार वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है, 24वीं एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पदक हासिल किए हैं, और वर्ल्ड आर्चरी पैरा चैंपियनशिप 2025 में India ने 7 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.

इस प्रतियोगिता में देशभर से 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 10 संबद्ध इकाइयों की कुल 46 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

कार्यक्रम के अंत में Chief Minister खांडू ने सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वागत किया और चैंपियनशिप के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की. यह आठ दिवसीय प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी.

डीएससी