नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, जल संसाधन, नवाचार और प्रौद्योगिकी पर चर्चा

जोहान्सबर्ग, 23 नवंबर . दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में Prime Minister Narendra Modi ने ‘जी20 लीडर्स समिट’ में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने नीदरलैंड के Prime Minister डिक स्कूफ से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच जल संसाधन, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि जोहान्सबर्ग में ‘जी-20 शिखर सम्मेलन’ के दौरान नीदरलैंड के Prime Minister डिक स्कूफ से मुलाकात की. जल संसाधन, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी तेजी से बढ़ रही है. हम आने वाले समय में व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे.

उन्होंने Sunday को अपनी यात्रा के तीसरे दिन जी20 समिट के तीसरे सेशन को संबोधित किया.

इस दौरान Prime Minister Narendra Modi ने जोर देते हुए कहा कि एआई को वैश्विक भलाई में बदलना होगा. उन्होंने पारदर्शिता, मानवीय निगरानी, ​​डिजाइन द्वारा सुरक्षा और दुरुपयोग की रोकथाम के सिद्धांतों पर आधारित एक वैश्विक समझौते का आह्वान किया.

जी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए Prime Minister ने कहा कि एआई को मानवीय क्षमताओं का विस्तार तो करना चाहिए, लेकिन अंतिम निर्णय स्वयं मनुष्यों को ही लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऐसे तकनीकी प्रयोगों को ‘वित्त-केंद्रित’ के बजाय ‘मानव-केंद्रित’, ‘राष्ट्रीय’ के बजाय ‘वैश्विक’, और ‘विशिष्ट मॉडलों’ के बजाय ‘ओपन सोर्स’ पर आधारित होना चाहिए.

Prime Minister मोदी ने विस्तार से बताया कि इस दृष्टिकोण को India के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में एकीकृत किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अंतरिक्ष उपयोगों, एआई और डिजिटल भुगतान में महत्वपूर्ण लाभ हुए हैं, जहां देश विश्व में अग्रणी है.

Prime Minister ने समान पहुंच, जनसंख्या-स्तरीय कौशल विकास और जिम्मेदारीपूर्ण तैनाती पर आधारित एआई के प्रति India के दृष्टिकोण को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत-एआई मिशन के तहत, सुलभ उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग क्षमता का निर्माण किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का लाभ देश में सभी तक पहुंचे.

उन्होंने कहा कि India फरवरी 2026 में ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ विषय पर एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा और उन्होंने सभी जी20 देशों को इस प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

एमएस/वीसी