दिल्ली में 262 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त, अमित शाह ने एनसीबी और दिल्ली पुलिस को दी बधाई

New Delhi, 23 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Sunday को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली Police ने की संयुक्त टीम ने New Delhi में 262 करोड़ रुपए कीमत का 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया है. Police ने दो लोगों को गिरफ्तार कर एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया. राजधानी में ड्रग माफिया के खिलाफ हुई इस कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीबी और दिल्ली Police की संयुक्त टीम को बधाई दी है.

अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमारी Government बहुत तेजी से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है. ड्रग्स की जांच के लिए टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच को सख्ती से अपनाते हुए New Delhi में 262 करोड़ रुपए कीमत का 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया है. यह ऑपरेशन Prime Minister मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के विजन को पाने के लिए कई एजेंसियों के बीच आसान तालमेल का एक शानदार उदाहरण था.

वहीं, दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच (डब्ल्यूआर-II) ने राजधानी में हाई-प्योरिटी हेरोइन की सप्लाई करने वाले तुषार (31) निवासी महावीर एन्क्लेव, New Delhi को गिरफ्तार किया है. यह कदम इंटरस्टेट नारकोटिक्स सिंडिकेट को तगड़ा झटका माना जा रहा है.

आरोपी इस साल दो बड़े एनडीपीएस केस में भगोड़ा घोषित था, जिसमें कुल 770 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के निर्देश पर एसीपी राजपाल डबास के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सतीश मलिक की टीम ने 21 नवंबर को गुप्त सूचना मिलते ही महावीर एन्क्लेव में ट्रैप लगाया. तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी को गली नंबर-5, महावीर एन्क्लेव से दबोच लिया गया.

एमएस/वीसी