बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ 7 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर, 23 नवंबर . छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्चिंग और अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच बीजापुर Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने सात माओवादियों को गिरफ्तार कर विस्फोटक सामग्री बरामद की.

पहली कार्रवाई 21 नवंबर को थाना नैमेड़ Police और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त टीम ने की. कांडका–जपेली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा था, जहां टीम को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

तलाशी के दौरान पांच माओवादियों- कमलू ओयाम (33 वर्ष), लक्ष्मण उरसा (30 वर्ष), लेकाम आयतु (34 वर्ष), लच्छू ओयाम (39 वर्ष) और पंडरू उरसा (31 वर्ष) को पकड़ा गया. ये सभी अलग-अलग माओवादी विंगों से जुड़े हुए बताए गए हैं.

इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली है, जिसका इस्तेमाल अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने में किया जाता है.

दूसरी कार्रवाई थाना Bhopal पटनम क्षेत्र में की गई. मट्टीमरका मार्ग पर एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों मड़ लक्ष्मीनारायण उर्फ मड़े लक्ष्मैया (20 वर्ष) और लक्ष्मण चिडेम ( 21 वर्ष) को रोका गया.

तलाशी लेने पर उनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर और कोर्डेक्स वायर बरामद हुए. Police के अनुसार, ये दोनों माओवादी सहयोगी हैं और विस्फोटक सामग्री इलाके में सक्रिय माओवादी दलों तक पहुंचाने का काम करते थे.

Police का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे भी अभियान इसी तरह जारी रहेगा.

पीआईएम/वीसी