![]()
New Delhi, 23 नवंबर . वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Sunday को अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर इजरायल के President इसहाक हर्जोग से मुलाकात की. उन्होंने स्वागत के लिए प्रेसिडेंट का शुक्रिया किया.
पीयूष गोयल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि वे इजरायल के प्रेसिडेंट इसहाक हर्जोग द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रगुजार हैं. उन्होंने दोहराया कि कैसे इजरायल का इनोवेशन इकोसिस्टम, India के टैलेंट और स्केल के साथ मिलकर दुनिया की भलाई के लिए एक फोर्स मल्टीप्लायर बन सकता है.
उन्होंने कहा कि वे इजरायल के प्रेसिडेंट से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने India के लोगों का हार्दिक अभिवादन पहुंचाया. हमारी बातचीत में हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, साइंस और टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, और गहरे इकोनॉमिक जुड़ाव शामिल हैं.
पीयूष गोयल ने कहा कि बिजनेस फोरम और सीईओ फोरम के अच्छे नतीजों और एफटीए बातचीत की दिशा में पहले बड़े कदम के बारे में बताया. साथ ही India की मजबूत ग्रोथ और इजरायली पार्टनर्स के लिए बड़े पैमाने पर बिजनेस के मौकों पर भी जोर दिया.
वहीं, इजरायल के President इसहाक हर्जोग ने ‘एक्स’ पोस्ट कर कहा कि Sunday को यरुशलम में India के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के दौरान मैंने कहा कि India और इजरायल के बीच सहयोग की संभावनाएं अनंत हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र साझा मूल्यों, जीवंत लोकतंत्रों और नवाचार की दूरदर्शी भावना से जुड़े हुए हैं. हमारी साझेदारी लगातार और अधिक मजबूत, गहरी और अर्थपूर्ण होती जा रही है. यह पारस्परिक सम्मान, अवसर और दोनों देशों की जनता के उज्ज्वल भविष्य की साझा दृष्टि पर आधारित सच्ची मित्रता का प्रतीक है.
–
डीकेपी/