राजद का वही हश्र होगा, जो ‘डायनासोर’ का हुआ: जीतन राम मांझी

Patna, 23 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद एनडीए में शामिल घटक दलों के नेता उत्साहित हैं. इस बीच एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और Union Minister जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तुलना डायनासोर से कर दी है.

बिहार चुनाव के बाद राजद की स्थिति पर Union Minister जीतन राम मांझी ने Sunday को कहा कि बिहार की सत्ता में अब कभी राजद के लोगों की वापसी नहीं हो सकती. जो हश्र धरती पर डायनासोर का हुआ, आने वाले वक्त में वही हश्र बिहार में राजद का होगा.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में जो जनादेश दिया, उसके बाद ये तय हो चुका है कि अब पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव और उनके कुनबे को सत्ता नसीब नहीं होने वाली है. अब तो सब लोग कहने लगे हैं कि धरती पर दोबारा डायनासोर आ सकते हैं, लेकिन बिहार में राजद के लोग नहीं आ सकते हैं.

Union Minister मांझी ने कहा कि बिहार चुनाव में प्रदेश की जनता ने अच्छे से सोच-विचार करके निर्णय किया है. जनता ने अगर एनडीए को बड़ा जनादेश देते हुए राजद को नकार दिया है तो इसका केवल एक ही मतलब है कि लालू परिवार और उनकी पार्टी का स्वार्थी चरित्र सभी समझ चुके हैं.

उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि बिहार में Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए Government इतनी तेज गति से राज्य का विकास करेगी कि राजद का सत्ता वापसी का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों में से 202 पर जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन में शामिल राजद को 25 सीटों से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है.

एमएनपी/डीकेपी