![]()
हाजीपुर, 23 नवंबर . भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने Sunday को कहा कि बिहार में अब कानून का नहीं, बुलडोजर का राज दिखेगा. इस बार की Government पिछली Government नहीं है. नीतीश कुमार केवल Chief Minister हैं, गृहमंत्री नहीं. उनसे गृह मंत्रालय लेकर सम्राट चौधरी को दे दिया गया है.
उन्होंने कहा, “सभी के सामने उत्तर प्रदेश का बुलडोजर राज का मॉडल है. अब कानून नहीं, बुलडोजर का राज दिखेगा. यूपी में माफिया राज खत्म करने के नाम पर सवर्ण सामंती ताकतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, वे सत्ता संरक्षित हैं, लेकिन दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय पर बुलडोजर लगातार चल रहे हैं. बिहार में भी यही होने वाला है.”
भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता और किसान आंदोलन के प्रमुख विशेश्वर प्रसाद यादव की हाजीपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम एक खतरनाक दौर में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के पूर्व एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि एक झटके में 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए, जिनमें 40 लाख नाम बिल्कुल गलत तरीके से हटाए गए. साथ ही 20-25 लाख नए नाम जोड़े गए. इससे हर बूथ का संतुलन बदल गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले 30 हजार करोड़ रुपए किसी भी Government द्वारा अलग-अलग नाम पर लोगों के बीच बांट दिए जाएं तो इसका क्या परिणाम होगा, यह सबके सामने है. बिहार चुनाव में खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाई गईं. पूरा चुनावी तंत्र मजाक बनकर रह गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश के संघीय ढांचा और लोकतंत्र खतरे में हैं. मजदूरों-किसानों के अधिकार और महिलाओं की आजादी खतरे में है. हम लोग लड़ते हुए इसका मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वे वोट चोरी-सीनाजोरी के खिलाफ लड़ेंगे और चुनाव में महिलाओं का गलत इस्तेमाल किया गया. उन्हें झांसा देकर वोट लिया गया. फिर से सामाजिक उत्पीड़न बढ़ रहा है.
–
एमएनपी/डीकेपी