सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया : सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर, 23 नवंबर . छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने Sunday को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में नेशनल यूनिटी मार्च 2025 में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल आजाद India के पहले उपPrime Minister और गृहमंत्री थे. सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया है.

उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से आजादी के बाद 562 से ज्‍यादा रियासतों को एक देश में मिलाया, इसीलिए हम 31 अक्टूबर को उनकी जयंती को नेशनल यूनिटी डे के तौर पर मनाते हैं.

सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के जी-20 में शामिल होने पर कहा कि Prime Minister देश के गौरव और सिरमौर हैं. वह जहां भी जाएंगे India का झंडा बुलंद करेंगे.

उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही छापेमारी पर कहा कि प्रदेश Government भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. इसी के तहत जहां से शिकायतें आ रही हैं, एजेंसियां जांच करने के बाद सख्‍ती से कार्रवाई कर रही हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने social media प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट में लिखा, “लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन. देश के प्रथम उप Prime Minister, लौह पुरुष और देश के एकीकरण के महान शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श आज भी हम सबको राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं.

सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नागपुर से शुरू होने वाली ‘यूनिटी मार्च’ में शामिल होने प्रदेश के युवा Sunday को रवाना हुए. रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इन उत्साही युवाओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा कि यह अभियान युवाओं में देशभक्ति, कर्तव्य-भाव और राष्ट्रीय एकता के संकल्प को और मजबूत करेगा. इसके अलावा, सीएम ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट में लिखा, “युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन एवं सेवा भावना का संचार कर रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्थापना दिवस की सभी कैडेट्स को हार्दिक शुभकामनाएं.”

एएसएच/डीकेपी