भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने जटिल समुद्री अभ्यास किया

New Delhi, 23 नवंबर . भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री ने ऑस्ट्रेलियाई रॉयल नेवी के युद्धपोत के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ऑसइंडेक्स-2025 में भाग लिया. आईएनएस सह्याद्री स्वदेशी रूप से निर्मित स्टेल्थ युद्धपोत है. अपनी ऑपरेशनल तैनाती के तहत आईएनएस सह्याद्री का यह अभ्यास उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में आयोजित किया गया.

यहां India व ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों की नौसेनाओं के युद्धपोतों और विमान ने संयुक्त रूप से जटिल एवं गहन समुद्री अभियानों को अंजाम दिया है.

भारतीय नौसेना के मुताबिक, अभ्यास के दौरान भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेनाओं ने अनेक उन्नत नौसैनिक कौशलों पर केंद्रित ड्रिल्स का अभ्यास किया. इनमें सतह से संचालित युद्धक अभियान, पनडुब्बी-रोधी संचालन, समुद्री निगरानी और हवाई-समुद्री समन्वय शामिल रहा. इसके अलावा दोनों नौसेनाओं ने सामरिक युद्धाभ्यास, लक्ष्य साधन, संचार प्रक्रियाएं और सीमैनशिप से जुड़े महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास भी किए. आईएनएस सह्याद्री स्वदेशी होने के साथ-साथ अत्याधुनिक सेंसर, हथियार प्रणालियों और स्टेल्थ तकनीक से सुसज्जित है. इसने यहां अभ्यास के दौरान अपनी परिचालन दक्षता और बहु-आयामी युद्धक क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया.

ऑसइंडेक्स-2025 का मुख्य उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी, सामरिक तालमेल, समुद्री सहयोग और मिशन-उन्मुख संचालन क्षमता को और बढ़ाना है. इस अभ्यास ने India और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों को और अधिक मजबूती प्रदान की है.

वहीं, इस अभ्यास ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था के प्रति दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया है. समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, क्षेत्रीय स्थिरता तथा मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक के संदर्भ में यह अभ्यास अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों नौसेनाओं की सहभागिता न केवल पेशेवर कौशल के आदान-प्रदान को मजबूत करती है, बल्कि आपसी विश्वास और सामरिक साझेदारी को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाती है.

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऑसइंडेक्स-2025 ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि India और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देश, क्षेत्रीय समुद्री चुनौतियों का सामना करने और सहयोग आधारित सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सामरिक रूप से प्रतिबद्ध हैं. India और ऑस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग के संदर्भ में यह द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास महत्वपूर्ण है, जो दोनों देशों के बीच समुद्री साझेदारी, पेशेवर तालमेल और रणनीतिक विश्वास को और गहरा करता है. यह अभ्यास इंडो-पैसिफिक में उभरती चुनौतियों के प्रति दोनों राष्ट्रों की साझा प्रतिबद्धता और समन्वित प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ रूप से प्रदर्शित करता है.

जीसीबी/एसके