![]()
New Delhi, 23 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने संस्कृत को मरी हुई भाषा बताया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह बयान बहुत ही गलत और निंदनीय है.
शाहनवाज हुसैन ने से बातचीत में कहा कि स्टालिन इस तरह के बयान देते रहते हैं. पहले भी उन्होंने सनातन, हिंदू और पूजा के खिलाफ बयानबाजी की है. इस देश में सभी भाषाओं का सम्मान है. संस्कृत को मरी हुई भाषा कहना घोर आपत्तिजनक है.
Samajwadi Party के चीफ अखिलेश यादव एसआईआर के विरोध करने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में हार के बाद से अखिलेश यादव और उनकी पार्टी बहाने बना रहे हैं. उन्हें पता है कि Samajwadi Party उत्तर प्रदेश में भी खराब परफॉर्म करेगी, इसलिए वे पहले से ही नैरेटिव बना रहे हैं.
जिस तरह से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने अपनी हार का ठीकरा एसआईआर पर फोड़ा है, उसी तरह अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में हार की भूमिका बना रहे हैं. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अगर एसआईआर की तारीख बढ़ानी होगी तो वह चुनाव आयोग करेगा.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी सिर्फ गुमराह कर रहे हैं. India के मुसलमानों के लिए India से अच्छा देश, हिंदू से अच्छा दोस्त और मोदी से अच्छा नेता दुनिया में नहीं हो सकता है. पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास के साथ को लेकर काम कर रहे हैं. India का मुसलमान President, चीफ जस्टिस बन सकता है. मौलाना अरशद मदनी को देश से माफी मांगनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि मौलाना अरशद मदनी की ओर से एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि India में वही व्यक्ति किसी विश्वविद्यालय का कुलपति तक नहीं बन सकता.
–
एएसएच/वीसी