![]()
Mumbai , 23 नवंबर . Actor सनी हिंदुजा ने social media पर पोस्ट कर जासूस रवींद्र कौशिक उर्फ ‘ब्लैक टाइगर’ को याद किया. एक्टर ने बताया कि वह उनके प्रशंसक हैं और उनकी बायोपिक पर काम करना चाहते हैं.
social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि रवींद्र कौशिक की कहानी हर भारतीय को पता होनी चाहिए और वे खुद उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने 11 साल पहले आए टीवी सीरीज ‘अदृश्य’ में निभाए अपने किरदार के बारे में भी बात की.
सनी ने कैप्शन में लिखा, “एक ऐसी कहानी जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए… 11 साल हो गए हैं, लेकिन रवींद्र कौशिक की कहानी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. एपिक चैनल पर ‘अदृश्य’ के उस एपिसोड में उनका रोल करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी.”
उन्होंने आगे बताया, “मुझे उम्मीद है कि और लोग उनकी कहानी के बारे में बात करेंगे और इस लीजेंड को अमर बनाएंगे. यह बायोपिक करना पसंद करूंगा.”
रवींद्र कौशिक एक थिएटर आर्टिस्ट थे, जो रॉ के लिए Pakistan गए थे. उन्हें एक मिशन के लिए 23 की उम्र में वहां भेजा गया था. उन्होंने अपनी पहचान को छिपाकर उर्दू सीखी, वहां के कल्चर को जाना और वहां के ही रंग में रंग गए थे. एक जासूस नबी अहमद शकीर के तौर पर उन्होंने ट्रेनिंग ली. दो साल ट्रेनिंग लेने के बाद वह 1972 में Pakistan पहुंचे थे.
वहां उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की. इसके बाद India के लिए बेहद अहम जानकारियां भेजीं. तत्कालीन गृह मंत्री ने उन्हें ‘ब्लैक टाइगर’ का खिताब दिया था. 1983 में पकड़े जाने के बाद Pakistan की जेल में उन्हें 16 साल तक यातनाएं दी गईं और 2001 में रहस्यमयी हालात में उनकी मौत हो गई.
सनी हिंदुजा ने 2014 में एपिक टीवी की सीरीज ‘अदृश्य’ में रवींद्र कौशिक का किरदार निभाया था. उस भूमिका के बाद से Actor कौशिक के फैन बन गए.
–
एमटी/एएस