![]()
New Delhi, 23 नवंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और Bollywood संगीतकार-फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल की शादी Sunday को होने वाली है.
22 नवंबर की रात संगीत का कार्यक्रम रखा गया, जहां दूल्हे की बहन यानी पलाश मुच्छल की बहन और फेमस Bollywood सिंगर पलक मुच्छल ने रंग जमा दिया.
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के फैन पेज पर संगीत की ढेर सारी वीडियो पोस्ट की गई हैं, लेकिन सिंगर पलक मुच्छल की वीडियो पर फैंस का दिल अटक गया है, क्योंकि उन्होंने अपने भाई की शादी में बहुत शानदार स्टेज परफॉर्मेंस दी है. वीडियो में पलक ‘प्यारा भैया मेरा दूल्हा राजा बनके’ सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. उनके एक्सप्रेशन और चेहरे की चमक ही बता रही हैं कि वे अपने भाई के लिए कितनी खुश हैं.
इतना ही नहीं, अपनी बहन का साथ देने के लिए पलाश भी उनके साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं. डांस के खत्म होने पर दोनों ही एक दूसरे को प्यार से गले भी लगाते हैं.
वीडियो में दोनों भाई-बहनों का प्यारा बॉन्ड साफ-साफ दिख रहा है. संगीत की रात का ये वीडियो तेजी से social media पर वायरल हो रहा है और फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट करके वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद पलाश मुच्छल ने स्मृति को शादी के लिए रिंग पहनाकर प्रपोज किया था. दोनों की शादी की रस्में 21 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं. इससे पहले हल्दी की मस्ती भरी फोटोज और वीडियोज social media पर वायरल हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी में बहुत ही सीमित और करीबी लोगों को न्योता दिया गया है. शादी में राजनेता, क्रिकेट और संगीत जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. माना जा रहा है कि शादी में सोनू निगम, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister अजित पवार जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
–
पीएस/एएस