![]()
कोलकाता, 23 नवंबर . बर्दवान रेंज के डीआईजी श्याम सिंह की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल करके कथित तौर पर एक फेक social media अकाउंट बनाने और गलत जानकारी शेयर करने के आरोप में Rajasthan से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पश्चिम बंगाल Police ने Sunday को यह जानकारी दी.
युवक को लोगों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बर्दवान Police की साइबर क्राइम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. Police ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल लाया गया है.
Police सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पहचान Rajasthan के भरतपुर जिले के रहने वाले सलमान खान के रूप में हुई है.
बर्दवान Police ने कुछ समय से देखा है कि डीआईजी श्याम सिंह के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया था. Police ने बताया कि इस फेक प्रोफाइल का इस्तेमाल करके पश्चिम बंगाल Government की छवि खराब करने और आम लोगों को धोखा देने की कोशिश की जा रही थी.
इसके बाद, बर्दवान साइबर क्राइम Police स्टेशन के अधिकारियों ने खुद से केस दर्ज किया और जांच शुरू की. Police को जांच के दौरान सलमान का पता चला. डिजिटल फुटप्रिंट, टेक्निकल एनालिसिस और सोर्स के आधार पर सलमान की पहचान की गई.
इसके बाद, हाल ही में बर्दवान Police की एक टीम Rajasthan गई और लोकल Police के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन किया. सलमान को कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी के बाद Saturday को उसे बर्दवान की एक कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को सात दिन की Police कस्टडी में भेज दिया.
Police इस पूरे मामले में अब यह जांच कर रही है कि इसमें कोई और सदस्य शामिल है या नहीं.
बर्दवान Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “फेसबुक पर फेक प्रोफाइल देखने के बाद जांच शुरू की गई. पता चला कि सलमान खान नाम का एक युवक डीआईजी श्याम सिंह की तस्वीरों और डिटेल्स का इस्तेमाल करके फेक प्रोफाइल चला रहा था. साइबर क्राइम Police स्टेशन के अधिकारियों की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए Rajasthan गई थी. उसे राज्य में लाया गया. अब मामले के बारे में और जानने के लिए उससे पूछताछ की जाएगी.”
–
पीएसके