‘यूनिटी मार्च’: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ‘स्वदेशी’ और ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ का किया वादा

New Delhi, 22 नवंबर . दिल्ली Government की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Saturday को ‘यूनिटी मार्च’ में हिस्सा लिया. यह मार्च देश की एकता और अखंडता का संदेश था. यह मार्च सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था. इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि ‘यूनिटी मार्च’ उस अनोखी भावना का प्रतीक है, जिसके जरिए सरदार वल्लभभाई पटेल की दूर की सोच वाली लीडरशिप में India के बिखरे हुए इलाकों को एक साथ लाकर एक देश बनाया गया.

उन्होंने कहा कि यह विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी.

कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें Chief Minister की अगुवाई में सभी लोगों ने ‘स्वदेशी के लिए वादा’ और ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ के लिए वादे किए.

‘स्वदेशी के लिए वादा’ के तहत India में बने उत्‍पाद के इस्तेमाल को बढ़ावा देना और ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ के तहत एक स्‍वस्‍थ और मजबूत देश बनाने का वादा किया है.

Chief Minister ने इकट्ठा हुए लोगों से मिलकर यह तय करने की अपील की कि सरदार पटेल के रास्‍ते पर चलते हुए वे एकता, अखंडता और मेलजोल की भावना के साथ India को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की एकता की भावना हर नागरिक के दिल में सबसे ऊपर रहनी चाहिए.

Chief Minister ने कहा कि देशभक्ति सिर्फ अपनी जान देकर साबित नहीं होती, बल्कि हर दिन देश की सेवा में जीने से साबित होती है. उन्होंने युवाओं और नागरिकों से देश बनाने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की.

इस आयोजन की खास बात ‘मार्च फॉर यूनिटी’ थी. इसमें Chief Minister रेखा गुप्‍ता की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने पीतमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हिस्सा लिया. यह मार्च सरदार पटेल के दूर के कॉन्सेप्ट ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की एक जीवंत और प्रेरणा देने वाली झलक थी.

पीतमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ यह बड़ा मार्च बहुत जोश और देशभक्ति के माहौल में खत्म हुआ.

देश के गर्व से भरे इस इवेंट में सांसद प्रवीण खंडेलवाल और विधायक तिलक राम गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए. वहां मौजूद सभी लोगों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का अपना इरादा दोहराया.

बच्चों ने देशभक्ति और देश की एकता के थीम को खूबसूरती से दिखाते हुए संगीत और डांस की शानदार कल्चरल परफॉर्मेंस दीं.

एएसएच/डीकेपी