![]()
अगरतला, 22 नवंबर . त्रिपुरा के Chief Minister माणिक साहा ने Saturday को कहा कि ‘विविधता में एकता’ India की पहचान है और उन्होंने सभी समुदायों के बीच सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया.
Chief Minister ने अगरतला के बाहरी इलाके में स्थित अभयनगर में मणिपुरी समुदाय के पुतिबा देवता बाड़ी के नवनिर्मित मंदिर भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के बीच विविधता के बावजूद एकता का एक मजबूत बंधन है.
Chief Minister ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के बीच एकता संस्कृति और परंपराओं के आदान-प्रदान के माध्यम से बनी रहती है. राज्य Government ने इस प्राचीन मंदिर के पक्के भवन के निर्माण पर 74 लाख रुपए खर्च किए हैं.
इस अवसर पर Chief Minister ने कहा कि मणिपुरियों की संस्कृति और परंपराएं अत्यंत प्राचीन हैं और देश के इतिहास का अभिन्न अंग हैं. सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग का कार्यभार संभाल रहे साहा ने कहा कि राज्य में मणिपुरियों की संस्कृति और परंपराओं का इतिहास राजसी काल से जुड़ा हुआ है. राज्य Government जातियों और जनजातियों सहित प्रत्येक समुदाय की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस उद्देश्य से राज्य Government विभिन्न योजनाओं को अपनाकर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि मणिपुरियों का नृत्य, नाटक और हथकरघा कला भी देश-विदेश में प्रसिद्ध है.
उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है. राज्य Government राज्य में रहने वाले मणिपुरियों के सामाजिक-आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. Prime Minister Narendra Modi विविधता में एकता के विचार को प्राथमिकता दे रहे हैं. राज्य Government Prime Minister के दृष्टिकोण के अनुरूप, जातियों और जनजातियों सहित राज्य के प्रत्येक जातीय समूह के विकास के लिए भी काम कर रही है.
इस अवसर पर मणिपुर से राज्यसभा सदस्य महाराजा सनाजाओबा लीशेम्बा, मणिपुर के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सुचिंद्र मैतेई, पुथिबा कल्याण एवं सांस्कृतिक संस्था के सचिव दीपक कुमार सिन्हा, अगरतला नगर निगम के महापौर और विधायक दीपक मजूमदार, पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी डॉ. विशाल कुमार, प्रख्यात समाजसेवी पापिया दत्ता और पुथिबा कल्याण एवं सांस्कृतिक संस्था के सलाहकार निरंजन दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
–
एमएस/डीकेपी