हैदराबाद में मध्य प्रदेश को मिले साढ़े 36 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव

Bhopal , 22 नवंबर . Madhya Pradesh निवेशकों की बड़ी पसंद बन गया है, और यही कारण है कि निवेशक राज्य में निवेश करने को तैयार हैं. हैदराबाद में आयोजित इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन Madhya Pradesh में उद्योगपतियों ने 36 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए, जिससे लगभग 27 हजार 800 रोजगार सृजित होने की संभावना है.

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि हैदराबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन Madhya Pradesh’ सत्र में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि Madhya Pradesh में अनेक क्षेत्रों में निवेश की विद्यमान संभावनाओं को साकार करने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे. Madhya Pradesh की प्रोत्साहनकारी निवेश नीतियों से निरंतर निवेश आ रहा है. प्रदेश Government की 18 नवीन निवेश नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. निवेशकों के लिए आवश्यक हुआ तो इन नीतियों की परिधि के बाहर जाकर भी उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा.

Chief Minister यादव ने कहा कि हैदराबाद में अनेक उद्योगपतियों ने Madhya Pradesh में निवेश की इच्छा जताई है. इसमें 36 हजार 600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे लगभग 27 हजार 800 रोजगार सृजित होने की संभावना है.

सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों में उन्होंने बिना Political एजेंडा के सिर्फ एक उद्देश्य, औद्योगिक निवेश को लेकर यात्राएं की हैं. ऐसे इंटरैक्टिव सेशन मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की बहुआयामी संभावनाओं को बताने और निवेश के लिए आमंत्रित करने का माध्यम बने हैं. यह क्रम चलता रहेगा.

उन्होंने आगे कहा कि Madhya Pradesh देश का एकमात्र राज्य है जहां हीरा निकलता है. तेलंगाना राज्य में मोती निकलते हैं. इस प्रकार से हमारी जोड़ी हीरा-मोती की तरह है. हैदराबाद के लोग मोती की पहचान कर लेते हैं, उनके लिए आदमी पहचानना तो बहुत आसान है. हैदराबाद एक ऐसा शहर है जो भविष्य को भांप कर आगे बढ़ता है. इसका अर्थ यह है कि हैदराबाद आने वाले समय का अनुमान लगाने में सक्षम है. यहां निवेशकों के साथ एक नई डोर जोड़ने के लिए आए हैं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है. देश ने कई मिथकों को तोड़कर अंतरिक्ष सहित सभी क्षेत्रों में विकास की तेज गति हासिल की है. India अब रेल कोच भी निर्यात करने की स्थिति में है.

Madhya Pradesh में बीईएमएल को 18 हजार करोड़ लागत की रेल कोच निर्माण की यूनिट लगाने के लिए भूमि आवंटित की गई है. प्रदेश में डिफेंस टेक्नोलॉजी में बड़ा निवेश हो रहा है. राज्य में सभी क्षेत्रों के निवेशकों को आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है. Chief Minister यादव ने कहा कि हाइड्रा पॉवर पंप स्टोरेज का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट नीमच में चंबल नदी पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण आगामी दो वर्ष में पूर्ण हो जाएगा. यह एक बड़ा प्रकल्प है. Madhya Pradesh Government निवेशकों से किए हर संकल्प को पूरा कर रही है.

एसएनपी/डीकेपी