![]()
देहरादून, 22 नवंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने श्रम सुधारों को लेकर राज्य Government की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए कहा कि इन सुधारों से देश के कार्यबल में नए युग की शुरुआत हुई है.
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर India के संकल्प को साकार करने के लिए चार श्रम संहिताओं का लागू किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है, जिसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम होंगे.
Chief Minister ने श्रम संहिताओं के अनुपालन में राज्य Government की कटिबद्धता व्यक्त करते हुए Prime Minister Narendra Modi का आभार भी प्रकट किया.
Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश में एक नई कार्यसंस्कृति का उदय हुआ है, जो देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
उन्होंने बताया कि पहले के श्रम कानूनों में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सुरक्षा का अभाव था और न्यूनतम वेतन का प्रावधान भी सिर्फ कुछ क्षेत्रों तक सीमित था. इन पुराने कानूनों से व्यापारिक सुगमता प्रभावित हो रही थी और विदेशी निवेश पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था. श्रम सुधारों के तहत लागू किए गए नए कानूनों से श्रमिकों के हितों की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.
Chief Minister ने बताया कि अब सभी श्रमिकों को समय पर न्यूनतम वेतन, नियुक्ति पत्र की अनिवार्यता और सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी. विशेष रूप से महिला श्रमिकों को समान अवसर, समान वेतन और रात्रि पाली में काम करने की स्वतंत्रता देने का प्राविधान एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहायक होगा.
इसके अलावा, Chief Minister ने नए श्रम सुधारों में कर्मचारियों को एक वर्ष की सेवा के बाद ग्रेच्युटी, वार्षिक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और जोखिम भरे कार्य क्षेत्र में सौ प्रतिशत स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों का उल्लेख किया.
Chief Minister ने कहा कि इन सुधारों से राज्य के श्रमिकों और उद्योग दोनों को लाभ होगा, और यह कदम राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही इन सुधारों से राज्य के श्रमिकों को बेहतर कार्य वातावरण और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी, वहीं व्यवसाय और उद्योगों को भी अनुकूल वातावरण मिलेगा, जिससे कार्य की सुगमता बढ़ेगी.
–
एसएके/डीएससी