![]()
New Delhi, 22 नवंबर . दिल्ली Government ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए निजी दफ्तरों के लिए 50 प्रतिशत ऑन-साइट वर्कफोर्स कैपेसिटी पर काम करने की एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान बाकी स्टाफ घर से काम करना जारी रखेंगे. यह फैसला एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) के नए निर्देशों के मुताबिक लिया गया है.
दरअसल, दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू हैं. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जोर देकर कहा कि ग्रैप-3 के तहत दिल्ली Government पब्लिक हेल्थ और एयर क्वालिटी प्रोटेक्शन पर ज्यादा ध्यान देते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल के उपायों को एक्टिव रूप से लागू कर रही है. दिल्ली Government शहर की एम्बिएंट एयर क्वालिटी की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए कमिटेड है.
Government ने फरवरी 2025 तक दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एमसीडी) और दिल्ली एनसीटी Government के तहत ऑफिस टाइमिंग में अंतर करना जरूरी कर दिया है, ताकि पीक आवर्स के दौरान गाड़ियों से होने वाले पॉल्यूशन को और कम किया जा सके. एमसीडी के तहत ऑफिस सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक और जीएनसीटीडी के ऑफिस सुबह 10 बजे से शाम 6:30 तक चलेंगे.
मंत्री ने कहा कि ये रोक पॉल्यूशन कंट्रोल के उपायों को तेजी से लागू करने का हिस्सा हैं. दिल्ली तेजी और जिम्मेदारी से काम कर रही है और ऐसी ही चुनौतियों का सामना कर रहे दूसरे पड़ोसी इलाकों के लिए एक मिसाल कायम कर रही है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली Government की कई एजेंसियों के 2,000 से ज्यादा एनफोर्समेंट कर्मचारी सभी पॉल्यूशन कंट्रोल प्रोटोकॉल का असरदार तरीके से पालन पक्का करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक कंस्ट्रक्शन साइट्स और पॉल्यूशन फैलाने वाली इंडस्ट्रीज के 1,200 से ज्यादा इंस्पेक्शन किए जा चुके हैं और नियमों का पालन न करने पर 200 से ज्यादा नोटिस जारी किए गए हैं. उल्लंघन करने वाली साइट्स पर तुरंत काम बंद करने के 50 आदेश दिए गए हैं.
वहीं, निजी ऑफिसों से अनुरोध है कि वे इन प्रोटोकॉल के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं और सभी सब्सिडियरी और ब्रांच लोकेशन पर इन्हें तुरंत और असरदार तरीके से लागू करना पक्का करें.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में Government एयर पॉल्यूशन से निपटने और इसके असर को कम करने के लिए सभी जरूरी निर्देश जारी करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह पक्का करना है कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए असरदार कदम तुरंत लागू किए जाएं. साथ ही यह भी पक्का किया जाए कि दिल्ली के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी जितना हो सके बिना रुकावट के चलती रहे.
-
एएसएच/वीसी