![]()
चुराह, 22 नवंबर . Himachal Pradesh में चंबा जिला एवं सत्र न्यायालय ने यौन शोषण मामले में आरोपी भाजपा विधायक हंसराज की अंतरिम अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक दी है, जबकि Police जांच जारी है.
चुराह की लड़की ने विधायक हंसराज पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. उसने आरोप लगाया कि जब वह नाबालिग थी तो विधायक ने उसका शारीरिक शोषण किया. लड़की के पिता ने भी social media और Police अधीक्षक के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद Police ने बताई गई जगहों पर दबिश देकर अतिरिक्त साक्ष्य एकत्र किए थे.
Saturday को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई. अदालत में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं. विधायक ने अपने वकीलों के माध्यम से कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की. इस दौरान कोर्ट ने विधायक की अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ा दी है. साथ ही विधायक हंसराज को Police की जांच में पूरा सहयोग करने का आदेश दिया है.
एक साल पहले भी लड़की ने विधायक पर डराने-धमकाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद युवती अपने बयानों से पलट गई थी. वहीं, अब एक बार फिर से social media के जरिये विधायक और उसके लोगों पर परिवार को प्रताड़ित करने और डराने-धमकाने के आरोप लगाए. इसके बाद मामला महिला आयोग तक जा पहुंचा. एक बार फिर से मामला सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग ने मामले की गहन जांच की मांग की है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है.
विधायक हंसराज ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे Political साजिश बताया. उनका कहना है कि यह मामला उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाया गया है. कुछ लोग उनके दुश्मन हैं, इसीलिए जानबूझकर उनको बदनाम करने के लिए समय-समय पर इस तरह के आरोप लगवाते रहते हैं, लेकिन वह गलत नहीं हैं, इसीलिए कुछ नहीं होने वाला है.
–
एसएके/वीसी