![]()
ग्रेटर नोएडा, 22 नवंबर . केंद्र Government की तरफ से पहले के 29 लेबर कोड को चार नए लेबर कोड से बदल दिया गया है, जिससे श्रमिकों में खुशी है. श्रमिक संगठनों ने इसे Government का ऐतिहासिक फैसला बताते हुए स्वागत किया है.
नए लेबर कोड सुधारों पर श्रमिक संघ के रविंद्र नागर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “यह सच है कि देश को लंबे समय से नए लेबर कानूनों की जरूरत थी, क्योंकि समय तेजी से बदल रहा है. केंद्र की मोदी Government ने नए लेबर कोड में बहुत अच्छे सुधार किए हैं. ये बदलाव एक पॉजिटिव कदम हैं और इससे मजदूरों को न्याय मिलेगा. आने वाले समय में, जैसे-जैसे हालात बदलते रहेंगे, ये सुधार बहुत फ़ायदेमंद साबित होंगे.”
उन्होंने कहा कि चार लेबर कोड में कोड ऑन वेजेज, 2019, इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड, 2020, कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, 2020, और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड, 2020 शामिल हैं. इसके बदल जाने से अब मजदूरों का काफी फायदा होने वाला है.
रविंद्र नागर ने कहा कि इनमें सबसे अच्छी बात यह है कि हर श्रमिक को न्याय मिल सकता है. हर कोई अपने अधिकार को जान सकता है इसके साथ ही, वह इसे कहीं बता भी सकता है, जबकि इससे पहले इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं हो पाती थी. इसके चलते कुछ लोग इसका दुरुपयोग भी कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है.
उन्होंने कहा कि ये नए कानून श्रमिकों का अच्छा भविष्य भी तय करने वाले हैं. सबसे खास बात है कि श्रमिकों को जितनी नौकरी सुरक्षित मिलेगी, वे भी उतने अच्छे से काम कर सकते हैं. इससे आने वाले समय में उद्योगपतियों को भी फायदा मिलने वाला है. श्रमिकों को काम के दौरान जितनी अधिक गारंटी मिलेगी, उनका उतना अच्छा होगा.
रविंद्र नागर ने कहा कि इस Government ने इसे अभी ध्यान दिया है, मेरा मानना है कि पहले ही इसको ध्यान देना चाहिए था. Prime Minister Narendra Modi देश के श्रमिकों के लिए इस तरह सोचते रहते हैं. ये बहुत अच्छी बात है कि India में इस तरह के Prime Minister हैं. हम लोग इसके लिए केंद्र Government का धन्यवाद करते हैं.
–
एसएके/डीएससी