नाइजीरिया में अपहरण: दावा, ‘227 नहीं 315 को स्कूल से किया गया अगवा’

मैदुगुरी, नाइजीरिया, 22 नवंबर . नाइजीरिया के एक कैथोलिक स्कूल से 300 से ज्यादा बच्चों को स्टाफ समेत अगवा किया गया है. पहले ये संख्या 227 बताई गई थी. इसे अब तक की सबसे बुरी ‘मास किडनैपिंग’ कहा जा रहा है.

क्रिश्चियन एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया (सीएएन) ने Saturday को कहा कि उसने “वेरिफिकेशन एक्सरसाइज” के बाद, Friday को नाइजर राज्य के सेंट मैरी स्कूल से अगवा किए गए लोगों का अपना अनुमान 227 से बढ़ाकर 315 कर दिया है.

एक बयान में कहा, “अब यह 303 छात्र और 12 शिक्षक हो गए हैं, जिससे अगवा किए गए लोगों की कुल संख्या 315 हो गई है.” नए आंकड़े में 88 छात्र शामिल हैं जिन्हें भागने की कोशिश करते समय पकड़ लिया गया था.

यह किडनैपिंग नाइजीरिया में हथियारबंद ग्रुप और इस्लामी बागियों के हमलों में बढ़ोतरी के बीच हुई है, जो तब से कड़ी जांच के दायरे में है जब से अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने ईसाइयों के साथ बर्ताव को लेकर सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी.

रॉयटर्स के मुताबिक अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो स्कूल से पकड़े गए लोगों की बदली हुई संख्या 2014 में चिबोक में बोको हराम द्वारा किडनैप की गई 276 स्कूली लड़कियों से ज्यादा हो जाएगी.

नाइजर राज्य Government ने Friday को कहा कि स्कूल ने उस निर्देश को नजरअंदाज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि हमलों की ज्यादा आशंका के कारण बोर्डिंग स्कूलों को बंद कर दिया जाना चाहिए.

लेकिन नाइजर में सीएएन के चेयरमैन रेवरेंड बुलस दाऊवा योहाना ने कहा कि Friday रात स्कूल जाने के बाद ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी.

उन्होंने बयान में कहा, “हम Government और सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ मिलकर यह पक्का करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे बच्चों को बचाया जाए और सुरक्षित वापस लाया जाए.”

केंद्र Government ने लगभग 50 फेडरल कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है, और कुछ राज्यों में पब्लिक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. Friday को हुई मास किडनैपिंग इस हफ्ते अकेले नाइजीरिया में तीसरी ऐसी घटना थी. Monday को, केब्बी राज्य के एक बोर्डिंग स्कूल से 25 स्कूली लड़कियों को अगवा कर लिया गया था, जबकि Wednesday को क्वारा राज्य के एक चर्च पर हुए हमले में बंदूकधारियों ने 38 श्रद्धालुओं को अगवा किया था.

केआर/