![]()
गांधीनगर, 22 नवंबर . Gujarat Government ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए धान, बाजरा, ज्वार, मक्का और रागी की सीधी खरीद 24 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है. कृषि मंत्री जीतुभाई वाघाणी ने राजकोट में इसकी आधिकारिक घोषणा की.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए 10,000 करोड़ रुपए का ऐतिहासिक पैकेज घोषित किया था. अब उन्होंने किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए एमएसपी पर खरीदी का यह निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
कृषि मंत्री वाघाणी ने बताया कि किसानों से धान की खरीद प्रति हेक्टेयर 1500 किलोग्राम की मात्रा के आधार पर की जाएगी. राज्य में धान खरीद के लिए 113 केंद्र हैं, जबकि अन्य फसलों के लिए अलग-अलग खरीद केंद्र तय किए गए हैं. बाजरा के लिए 150 केंद्र, ज्वार के लिए 50 केंद्र, मक्का के लिए 82 केंद्र और रागी के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं.
खरीद प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी.
प्रति हेक्टेयर खरीद मात्रा (फसलों के अनुसार), बाजरा 1848 किलोग्राम, ज्वार 1539 किलोग्राम, मक्का 1864 किलोग्राम और रागी 903 किलोग्राम है. फसल खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) धान पर 2369–2389 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरा पर 3075 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) पर 3999 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार (मालदांडी) पर 4049 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का पर 2400 प्रति क्विंटल और रागी पर 5186 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है.
फसलों की व्यापक खरीद के बाद जनता को एनएफएसए और Prime Minister गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित किया जाएगा. राज्य के 74 लाख परिवारों के 3.60 करोड़ लाभार्थियों को यह अनाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इस निर्णय के लिए अन्न तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री रमणभाई सोलंकी ने भी Chief Minister भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त किया है और इसे किसानों व गरीबों के लिए अत्यंत कल्याणकारी बताया है.
–
डीकेपी/