महाराष्ट्र: पनवेल में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दो घायल

पनवेल, 22 नवंबर . Maharashtra के पनवेल शहर में Saturday सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा Mumbai -पुणे एक्सप्रेस-वे के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार एक्सयूवी-700 कार ने आगे चल रहे एक कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया. कार में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें से दो लोगों- श्रीनाथ और हितेंद्र को बेहद गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. बाकी दो घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Police के अनुसार, कार चालक बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था और लापरवाही भी बरत रहा था. इसी कारण उसका वाहन पर काबू नहीं रहा और यह भयानक टक्कर हुई. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चालक ने सुरक्षित दूरी भी नहीं रखी थी.

हादसे की सूचना मिलते ही पनवेल सिटी Police और हाईवे ट्रैफिक Police की टीम मौके पर पहुंची. क्षत-विक्षत कार को क्रेन की मदद से हटवाया गया और यातायात को बहाल किया गया. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

पनवेल Police ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. Police अब चालक की तलाश कर रही है, क्योंकि हादसे के बाद वह मौके से फरार बताया जा रहा है. cctv फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच जारी है. Police ने लोगों से अपील की है कि हाईवे पर हमेशा निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

एसएचके/डीएससी