![]()
Lucknow, 22 नवंबर . बिहार में नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है. इस बार गृह विभाग की जिम्मेदारी उपChief Minister सम्राट चौधरी को सौंपी गई. Samajwadi Party के नेता फखरुल हसन ने इसे पीडीए (पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक) के लिए चिंता का विषय बताया.
सपा नेता ने से बात करते हुए कहा, “सपा को ऐसी उम्मीद थी कि नीतीश कुमार की Government में पीडीए के अधिकार सुरक्षित रहेंगे, लेकिन उन्होंने जिस तरह से अप्रत्याशित रूप से गृह विभाग को छोड़ने का काम किया है, वह निश्चित रूप से चिंता का विषय है. भाजपा की Government में गरीब, अल्पसंख्यक और पिछड़ों पर अत्याचार होगा. उनकी जिन राज्यों में Government है, वहां पर पीडीए पर अत्याचार होता रहा है.”
उन्होंने कहा, “अगर सम्राट चौधरी को गृह विभाग दिया गया है, तो आने वाले समय पर ध्यान देना होगा, उसके बाद हम इस पर टिप्पणी करेंगे. शहाबुद्दीन के परिवार में अब कोई ऐसा नहीं बचा है जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि हो. यह भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है कि वह लोगों को टारगेट करती है. उत्तर प्रदेश और बिहार के जिले-जिले में जो माफिया भाजपा की विचारधारा वाले हैं, क्या उन पर कोई कार्रवाई होगी?”
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण के कार्यक्रम पर कहा, “हमारी पार्टी की चिंता पूरे देश में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की कम आय और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर है. सपा देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को लेकर चिंतित है. हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है कि हम जनता के मुद्दे उठाएं. भाजपा की भी यह जिम्मेदारी है कि उन्होंने जो वादे 2014, 2019 और 2024 में किए थे, उनको पूरा करे. यह हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है और हम इस पर सवाल पूछते रहेंगे. किसी भी धार्मिक मुद्दे पर Samajwadi Party को कोई टिप्पणी नहीं करनी है.”
Dubai एयर शो में तेजस के क्रैश होने और पायलट के शहीद होने पर फखरुल हसन ने दुख जताया. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद है कि देश ने एक महान पायलट को दुर्घटना में खो दिया. सपा उनके परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करती है. देश की Government से हमारी अपील है कि शहीद पायलट के परिवार की मदद की जाए. साथ ही इस हादसे की जांच हो कि यह दुर्घटना कैसे हो गई.”
–
एससीएच/वीसी