![]()
Bhopal , 22 नवंबर . Madhya Pradesh Government द्वारा आगामी आम बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगे जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाते हुए कहा है Government पहले यह बताए कि पिछले बजट का क्या हुआ.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश Government को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि Government जनता से पूछ रही है कि बजट में क्या रखें? जबकि सच यह है कि पिछले बजट में ही किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और युवाओं के लिए कोई ठोस प्रावधान ही नहीं था.
उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाएं सिर्फ कागज़ पर बनती हैं, लेकिन बजट में प्रावधान नहीं रखे जाते. तकनीकी रूप से मजबूत Madhya Pradesh बनाने की बात होती है, लेकिन आईटी, नवाचार और आधुनिक सुविधाओं पर शून्य निवेश.
उमंग सिंघार ने आगे कहा कि हेलीकॉप्टर, चार्टर प्लेन, लग्जरी गाड़ियां और बंगले Government की असली प्राथमिकता बन गए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि किसान वहीं के वहीं हैं, युवा बेरोजगार हैं. क्या Government सड़क, अस्पताल, स्कूल और ट्रांसफार्मर के लिए पैसा देगी? या फिर एक और झूठा बजट लाने की तैयारी है?
उमंग सिंघार ने कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को दिल्ली–Rajasthan Police द्वारा Madhya Pradesh से उठाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “क्या एसआईआर घोटालों पर सवाल उठाना अब अपराध है? क्या सच बोलना भड़काऊ हो गया है?”
उन्होंने कहा कि जब 2003 की पुरानी सूची पर काम हो रहा है, जिस समय न परिसीमन हुआ था, न Lok Sabha व विधानसभा बनी थी, तो सवाल तो आम जनता भी पूछ रही है. फॉर्म नहीं बंट रहे, नाम जुड़ नहीं पा रहे, लोग परेशान हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर आधार कार्ड तो बनाया, फिर वही आधार मतदाता सूची में क्यों नहीं? मनजीत ने जो सवाल उठाए , मैं उनका समर्थन करता हूं. भाजपा Government या चुनाव आयोग लोकतंत्र की आवाज उठाने वालों पर दबाव डालेंगे, तो कांग्रेस पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी रहेगी.
उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बजट और एसआईआर दोनों मोर्चों पर जनता के साथ खड़ी है और यह लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी.
–
एसएनपी/एएस