बिहार में सुशासन, अपराधियों की खैर नहीं, प्रदेश से बाहर ही जाना होगा: सम्राट चौधरी

Patna, 22 नवंबर . बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी को इस बार गृह मंत्रालय की भी जिम्मेदारी मिली है. इस बीच, गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने Saturday को साफ कर दिया कि बिहार में अपराधियों की खैर नहीं है, उन्हें प्रदेश से बाहर ही जाना होगा.

दरअसल, गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद उप Chief Minister सम्राट चौधरी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे. प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

इस बीच, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ” भाजपा नेतृत्व, बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के निर्देश पर मुझे गृह मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया है. बिहार की जनता को मैं आश्वस्त करता हूं कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार में लगातार सुशासन स्थापित होने की चिंता की जाएगी.”

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने लगातार सुशासन स्थापित किया है. आगे भी सुशासन की पूरी व्यवस्था उनके ही मार्गदर्शन और नेतृत्व में होगी.”

बिहार के उप Chief Minister ने आगे कहा, “बिहार में सुशासन है. बिहार में एक व्यवस्था खड़ी है. बिहार के सुशासन ने अराजकता और जंगलराज को समाप्त कर दिया है और उसी व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा. लेकिन इतना तय है कि अपराधियों के लिए बिहार नहीं है. बिहार से बाहर ही अपराधियों को जाना होगा.”

दरअसल, Chief Minister नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद Friday को बिहार Government में विभागों का बंटवारा कर दिया गया. नई कैबिनेट में सबसे अहम गृह विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपा गया है. भाजपा कोटे से आने वाले सम्राट चौधरी अब नीतीश Government में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की कमान संभालेंगे. Thursday को नीतीश कैबिनेट में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली थी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 202 सीटें हासिल कर जबरदस्त सफलता हासिल की है.

एमएनपी/एएस