![]()
Lucknow, 22 नवंबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के, हिंदू नहीं रहने पर पूरी दुनिया खत्म होने वाले बयान पर Political प्रतिक्रियाएं तेज हैं. Saturday को Samajwadi Party के प्रवक्ता फखरुल हसन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक संविधान सुरक्षित है, तब तक धर्म सुरक्षित है.
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने से बात करते हुए कहा, “देश में डॉ. भीमराव अंबेडकर का संविधान है. यहां पर सभी को धार्मिक आजादी है. संविधान के कारण देश में सभी के अधिकार सुरक्षित हैं. जो ऐसी बातें सोचते हैं कि देश और दुनिया से कोई धर्म खत्म हो जाएगा, तो यह गलत है. सपा के अनुसार हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है, लोकतंत्र और सभी के धार्मिक अधिकार मजबूत और सुरक्षित हैं. India से कोई धर्म समाप्त नहीं होने जा रहा है. जब तक संविधान सुरक्षित है, तब तक धर्म सुरक्षित है.”
सपा नेता ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के बाबरी मस्जिद बनाने वाले बयान पर कहा, “Samajwadi Party इटावा में भव्य मंदिर बना रही है, जिसको देखने और चंदा देने के लिए भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस समेत सभी दलों को सामने आना चाहिए. सपा का भव्य मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इसको देखने के लिए पूरे देश के लोग देखने के लिए आ रहे हैं. सपा का मानना है कि टीएमसी के लोगों को भी इटावा आना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “सभी लोगों की अपनी आस्था होती है. देश में धार्मिक आजादी और धार्मिक स्वतंत्रता है. लोगों की जहां पर आस्था होती है, वो वहां पर जाते हैं. हम इटावा में मंदिर बनवा रहे हैं, जिसमें सभी को आना चाहिए.”
वाराणसी कोर्ट ने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बयान पर पेश होने का आदेश दिया है, जिस पर सपा प्रवक्ता ने कहा, “यह एक न्यायिक प्रक्रिया है. भाजपा की एजेंसियों के मुकदमे का विपक्षी पार्टियां लगातार सामना कर रही हैं. न्यायपालिका में इसका जवाब देना चाहिए.”
–
एससीएच/एएस