![]()
New Delhi, 22 नवंबर . भारतीय सेना का हिस्सा रहीं खुशबू पाटनी social media का बड़ा चेहरा हैं. वे भले ही अपनी बहन दिशा पाटनी की तरह मीडिया की चकाचौंध से दूर हैं, लेकिन सामाजिक कार्य कर लोगों की मदद करने में सबसे आगे हैं.
अब खुशबू को हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद वहां के लोकल बाजार का आनंद लेते हुए देखा गया.
खुशबू पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में वे खुद अपने आस-पास के बाजार का एक्सपीरियंस शेयर कर रही हैं. वीडियो में वे कहती हैं कि हम हरिद्वार आए हुए हैं, वैसे तो हम यहां सिर्फ जल लेने आए थे. तभी उनकी नजर वहां खड़े चश्मे वाले पर पड़ती है. खुशबू चश्मे की दुकान पर कई चश्मे ट्राई करती हैं और उन्हें फाइनली एक चश्मा पसंद भी आ जाता है. जिसके बाद वे एक छोटी बच्ची के साथ दिखती हैं, जो उनके माथे पर चंदन लगाकर त्रिपुंड बनाती हैं, और प्यार से बच्ची को गले भी लगाती हैं.
वीडियो में खुशबू हरिद्वार के सुंदर नजारे दिखाती हैं और मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन भी कराती हैं. उन्हें हरिद्वार का माहौल काफी अच्छा लगा है क्योंकि वे खुद को आध्यात्म के करीब पा रही हैं. इससे पहले उन्होंने गंगा स्नान की फोटोज भी पोस्ट की थी.
बता दें कि खुशबू social media पर अपनी फिटनेस जर्नी और लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती है. कुछ महीने पहले ही उन्होंने बरेली में अपने घर के पास से एक साल की बच्ची को रेस्क्यू किया था. उन्होंने बच्ची को बचाया, उसकी देखभाल की, और Police को मामले की सूचना देने के बाद, बच्ची के माता-पिता को भी Police की मदद से ढूंढ निकाला था. उनके इस काम के लिए social media पर उन्हें बहुत सराहा गया था. हालांकि, प्रेमानंद महाराज को लेकर दिए एक कथित बयान की वजह से वे विवादों में भी घिर गई थीं.
खुशबू ने साफ कर दिया था कि उनका बयान अनिरुद्धाचार्य महाराज को लेकर था, जो महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हैं. इनके बयान को प्रेमानंद महाराज के साथ न जोड़ा जाए. दरअसल social media पर प्रेमानंद महाराज और खुशबू की वीडियो को साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा था.
–
पीएस