![]()
New Delhi, 22 नवंबर . भोजपुरी सिनेमा की बड़ी Actress आम्रपाली दुबे अपने परिवार और खासकर माता-पिता के बहुत करीब हैं. उन्हें जब भी समय मिलता है, वे उनके साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करने जरूर जाती हैं.
अब एक्ट्रेस ने अपनी मां ऊषा दुबे को प्यार भरे social media पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है. पोस्ट पर भोजपुरी स्टार्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के साथ कुछ फोटोज डाली हैं. फोटोज में मां-बेटी के बीच बहुत प्यारा बॉन्ड दिख रहा है. अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे जननी, आपने मेरे लिए जितने त्याग किए हैं, अपने सपने परे रखे हैं ताकि मैं अपने सपने पूरे कर सकूं, उसके लिए मैं हमेशा आपकी ऋणी रहूंगी मां.”
उन्होंने आगे लिखा, “आप मेरी ताकत, मेरा आराम और मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. ये साल आपके लिए अनंत खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और वह सब कुछ लेकर आए जो आपका दिल चाहता है.” अपनी मां पर प्यार लुटाते हुए उन्होंने कहा कि वे उनसे जितना प्यार करती हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं.
बता दें कि आम्रपाली घर की छोटी बेटी हैं और उन्हें मां और पिता दोनों का लाड-प्यार ज्यादा मिला है. उनकी बड़ी बहन आंचल भी आम्रपाली को बहन नहीं बेटी मानती हैं. आम्रपाली ने हमेशा अपनी बड़ी बहन को मां के रूप में ही देखा है. अपनी बहन आंचल के पॉडकास्ट में आम्रपाली ने खुलासा किया था कि जो काम मम्मी करने से मना करती थी, वो दीदी करने के लिए मना लेती थी.
आम्रपाली दुबे का परिवार वैसे तो बहुत बड़ा है. दीपावली या किसी शादी के फंक्शन में वे अपने कजिन के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन उनका अपना सगा भाई कोई नहीं है. वे अपने कजन भाइयों को अपना परिवार मानती हैं. पहले आम्रपाली का पूरा परिवार एक साथ रहता था. अब परिवार अलग-अलग घरों में रहता है, हालांकि हफ्ते में एक बार सभी मिलकर फैमिली डिनर करते हैं.
बता दें कि आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘मातृ देवो भव’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस फिल्म को बहुत प्यार भी दिखा रहे हैं. फिल्म लगातार छठे हफ्ते से पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रही है.
–
पीएस/एएस