![]()
New Delhi, 22 नवंबर . इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एंटी-गैंगस्टर स्क्वॉड (एजीएस) की एक टीम ने Saturday को तिमारपुर में 32 साल के आरोपी राजीव उर्फ राज को गिरफ्तार किया. वह 25 अक्टूबर को First Information Report नंबर 529/2025 के तहत बीनएस की धारा 109(1)/3(5) के तहत दर्ज एक सनसनीखेज हत्या की कोशिश के मामले में वॉन्टेड था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
एजीएस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 24 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे, तिमारपुर की संजय बस्ती में सुलभ शौचालय के पास राजीव और विशाल के बीच झगड़ा हुआ. एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर, शिकायत करने वाले राहुल ने झगड़े की रिपोर्ट करने के लिए पीसीआर कॉल किया. जब आरोपियों को पता चला कि राहुल ने Police को इन्फॉर्म कर दिया है, तो राजीव और विशाल दोनों गुस्से में आ गए और उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसे कई चोटें आईं.
हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद तिमारपुर Police स्टेशन में केस दर्ज किया गया. राजीव की गिरफ्तारी के साथ ही हत्या की कोशिश का सनसनीखेज मामला कुछ हद तक सुलझ गया है. हालांकि, विशाल अभी भी फरार है.
देश की राजधानी में स्ट्रीट क्राइम, हथियारों से लैस हमलों और गैंग से जुड़ी गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच ने एक्टिव और फरार अपराधियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी हैं. एजीएस को खास तौर पर इंटेलिजेंस नेटवर्क बनाने और दिल्ली और आस-पास के राज्यों में ऐसे अपराधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया है.
इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की लीडरशिप में एक डेडिकेटेड एजीएस टीम बनाई गई, जिसमें एसआई अगम प्रसाद, एसआई ब्रज लाल, एएसआई गोबिंद, एएसआई सुरेंदर, एएसआई मिंटू, हेड constable विनोद, हेड constable धर्मराज और हेड constable दीपक शामिल थे.
टीम ने राजीव की हरकतों पर टेक्निकल सर्विलांस के साथ लगातार मैनुअल इंटेलिजेंस इकट्ठा की. 20 नवंबर को टीम को उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिली. इसी आधार पर काम करते हुए एजीएस ने सर्विलांस किया और राजीव को दिल्ली के द्वारका मोड़ से सफलतापूर्वक पकड़ लिया.
लगातार पूछताछ के दौरान, आरोपी ने हत्या की कोशिश के मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की और पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की बात बताई.
राजीव तिमारपुर के संजय बस्ती का रहने वाला है. वे अपनी मां, छोटे भाई विशाल, बहन बबीता, पत्नी सिमरन और चार साल के बेटे के साथ रहते हैं. वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और तिमारपुर में एक सुलभ टॉयलेट में केयरटेकर का काम करते हैं.
ड्रग्स की लत और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क में आने की वजह से वह बचपन से ही गैर-कानूनी कामों में शामिल रहा और कई बार जेल जा चुका है. तिमारपुर Police स्टेशन ने उसे बैड कैरेक्टर (बीसी) घोषित किया है.
–
पीएसके