जी20 में ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मिले मोदी, नैस्पर्स के चेयरमैन और भारतीय उद्यमियों से भी हुई मुलाकात

New Delhi, 22 नवंबर . India के Prime Minister Narendra Modi दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वहां पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की.

जी20 में दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता कई मायनों में खास है. दरअसल, 2023 में India ने जी20 की अध्यक्षता की थी. India की अध्यक्षता में ही दक्षिण अफ्रीका जी20 का सदस्य बना था.

दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. पीएम मोदी का स्वागत युवाओं ने गणपति प्रार्थना, शांति मंत्र और अन्य आध्यात्मिक अर्चनाओं के साथ किया. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें India के 11 राज्यों के लोक नृत्य दिखाए गए.

जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के Prime Minister एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, खनिज, व्यापार एवं निवेश और अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने इस मुलाकात को लेकर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज के साथ मीटिंग बहुत अच्छी रही. इस साल, हमारे देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के 5 साल पूरे हो रहे हैं और इन सालों में ऐसे बड़े बदलाव आए हैं जिनसे हमारा सहयोग और गहरा हुआ है.”

उन्होंने आगे लिखा कि आज हमारी बातचीत में, तीन खास सेक्टर, डिफेंस और सिक्योरिटी, न्यूक्लियर एनर्जी, और ट्रेड पर जोर दिया गया, जहां रिश्तों को और बढ़ाने की बहुत ज्यादा गुंजाइश है. जिन दूसरे सेक्टर पर बात हुई उनमें एजुकेशन, कल्चरल लेन-देन और भी बहुत कुछ शामिल था.

इसके अलावा पीएम मोदी ने नैस्पर्स के चेयरमैन कूस बेकर और ग्रुप सीईओ मिस्टर फैब्रिसियो ब्लोसी से भी मुलाकात की. बैठक में इन्वेस्टमेंट लिंक को गहरा करने पर खास चर्चा हुई.

इसके बाद पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका में रहने वाले इंडियन कम्युनिटी के सदस्यों से बातचीत की. ये लोग अलग-अलग कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन के साथ सक्रिय तौर पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ इन लोगों ने अलग-अलग मुद्दों पर अपने अनुभव शेयर किए और अलग-अलग क्षेत्र में India की तरक्की की तारीफ की.

साउथ अफ्रीका में चिन्मय मिशन ने पीएम मोदी को एक-एक कलश भेंट किया, जिसमें India और साउथ अफ्रीका से आए अन्न और मिलेट्स हैं. पीएम मोदी ने बताया कि इसे डरबन के अन्नपूर्णा देवी मंदिर में रखा जाएगा.

इसके अलावा पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से भी मुलाकात की है. उन्होंने पीएम मोदी से फिनटेक, social media प्लेटफॉर्म, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थकेयर, मेडिकल डिवाइस और दूसरे सेक्टर्स में अपने काम के बारे में बात की.

केके/एएस