![]()
Patna, 22 नवंबर . बिहार Government में मंत्री और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप कुमार जायसवाल ने उपChief Minister सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर Chief Minister नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने के लिए काम किया जाएगा.
बिहार में एनडीए Government के गठन के बाद दिलीप कुमार जायसवाल ने Saturday को से बातचीत में कहा कि ‘स्वर्णिम काल’ में बिहार का नाम गिना जाएगा, जिस दिन उद्योग का जाल राज्य में बिछेगा.
सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय के विषय पर उन्होंने कहा, “मैं Chief Minister को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी पार्टी को होम मिनिस्ट्री सौंपी और हमें डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे नेता, होम डिपार्टमेंट के जरिए, पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ठीक करने के लिए काम करेंगे.”
इस दौरान मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने राहुल गांधी और ‘इंडी’ गठबंधन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘इंडी अलायंस टूटने की कगार पर है. राहुल गांधी के नेतृत्व को कोई भी अब स्वीकार करने को तैयार नहीं है और आप जल्द ही अलायंस में एक बड़ी टूट देखेंगे.”
‘वोट चोरी’ के आरोपों पर जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ पर बिहार में यात्रा निकालकर तेजस्वी यादव को डुबाने का काम किया. अब इसी तरह कांग्रेस और राहुल गांधी की नाव पर जो चढ़ेगा, वह डूबेगा.
बिहार में Friday को नवनिर्वाचित मंत्रियों के लिए विभागों का बंटवारा किया गया. Chief Minister नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन और निगरानी जैसे विभागों को अपने पास रखा है. हालांकि, 20 साल में नीतीश कुमार ने पहली बार गृह मंत्रालय को अपने पास नहीं रखा है. इस विभाग की जिम्मेदारी भाजपा के नेता और उपChief Minister सम्राट चौधरी को सौंपी गई है. उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा भूमि और राजस्व व खान और भूतत्व विभाग संभालेंगे.
–
डीसीएच/