![]()
गुवाहाटी, 22 नवंबर . India और साउथ अफ्रीका के बीच Saturday से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. स्टेडियम के बाहर मौजूद फैंस को भरोसा है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाएगी. इसके साथ ही विदेशी फैंस भी ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाते नजर आए.
एक फैन ने से कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि India इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ करेगा. India पहले गेंदबाजी कर रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीकी पारी जल्द समेटनी होगी. हमें विश्वास है कि India इस मुकाबले को अपने नाम करेगा.”
एक अन्य फैन ने कहा, “इस मुकाबले में ऋषभ पंत कप्तानी संभाल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि बतौर कप्तान वह बल्ले से शानदार प्रदर्शन करेंगे. जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल से भी हमें खासा उम्मीदें हैं. India इस मैच को जीतेगा.”
इस मुकाबले को देखने कुछ स्पेनिश क्रिकेट फैंस भी भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे. यह फैंस ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाते नजर आए.
इंग्लैंड से आए एक क्रिकेट फैन ने कहा, “मैं यहां India और साउथ अफ्रीका के बीच मैच देखने आया हूं. गुवाहाटी में टेस्ट मैच देखकर बेहद खुशी है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. India इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है.”
गर्दन की चोट के बाद शुभमन गिल टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. उनके स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. पंत India के 38वें टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं.
मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह टीम एक बदलाव के साथ उतरी है. सेनुरन मुथुसामी को कॉर्बिन बॉश की जगह मौका दिया गया है.
वहीं, भारतीय टीम ने 2 बदलाव किए हैं. नियमित कप्तान शुभमन गिल और अक्षर पटेल के स्थान पर साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को India की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.
साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 30 रन से जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
–
आरएसजी