![]()
Mumbai , 22 नवंबर . Mumbai के भायखला क्षेत्र में एक महिला को अज्ञात डिलीवरी बॉय द्वारा लगातार अश्लील संदेश भेजकर परेशान करने और धमकियां देने का गंभीर मामला सामने आया है. परेशान होकर पीड़िता ने भायखला Police स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के सामने आने के बाद Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
शिकायत के अनुसार, 23 सितंबर को परिनाज नाम की महिला ने एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से घर का किराना सामान ऑर्डर किया था. शाम करीब 4 बजे एक डिलीवरी बॉय सामान लेकर उनके घर पहुंचा. लेकिन ऑर्डर का कुछ सामान उपलब्ध न होने पर उसने रिफंड लेकर लौटने का बहाना बनाते हुए महिला से उनका मोबाइल नंबर ले लिया. अगले दिन उसी नंबर से कॉल कर उसने रिफंड की जानकारी दी, जिसे महिला ने एक सामान्य कॉल समझकर धन्यवाद कहा. इसके बाद आरोपी ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया.
पीड़िता के अनुसार, डिलीवरी बॉय ने उनका व्हॉट्सऐप नंबर सेव कर अश्लील संदेश भेजना शुरू कर दिया. महिला ने इन संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया और मामले की जानकारी अपने पति को दी. महिला के परिजनों ने आरोपी को चेतावनी भी दी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं रुका. 28 सितंबर को उसने फिर से अश्लील मैसेज भेजे और विरोध के बावजूद अपनी हरकतें जारी रखीं. इसके बाद परिजनों ने उसे सख्त चेतावनी दी कि यदि उसने दोबारा संदेश भेजा तो Police में शिकायत दर्ज की जाएगी. इस पर आरोपी ने नंबर ब्लॉक करने का दावा किया और अपने गांव जाने का बहाना बनाया.
हालांकि, इसके बाद भी मामला खत्म नहीं हुआ. 19 नवंबर को आरोपी ने एक नए नंबर से फिर महिला को व्हॉट्सऐप संदेश भेजे और इस बार उसे अकेले मिलने का प्रस्ताव रखा. जब महिला ने दोबारा उसे चेतावनी दी, तो आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया. लगातार छेड़छाड़, पीछा करने और धमकियों से परेशान होकर परिनाज ने Police से मदद लेने का फैसला किया.
भायखला Police ने इस पूरे मामले में First Information Report दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. Police आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
–
पीएसके