दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी की भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मुलाकात, ‘जुड़ाव और सहयोग’ पर जोर

New Delhi, 22 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi जी-20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मुलाकात की.

इस मुलाकात में नई तकनीक, उभरते क्षेत्रों में सहयोग और India व प्रवासी भारतीयों के बीच संबंध मजबूत करने जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई.

Prime Minister ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल के टेक उद्यमियों के साथ उपयोगी चर्चा की. उद्यमियों ने फिनटेक, social media प्लेटफॉर्म, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थकेयर, मेडिकल डिवाइस और दूसरे सेक्टर्स में अपने काम के बारे में बात की. उनसे India के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने और हमारे लोगों के साथ मिलकर काम करने की अपील की.”

मुलाकात में कई उद्यमियों ने Prime Minister से हुई अपनी बातचीत के बारे में बताया.

एक उद्यमी ने से अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “हमारा हेल्थकेयर-फोकस्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म लोगों को स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जोड़ता है. यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, टेलीहेल्थ और दवाई पहुंचाने की सुविधा देता है. हम साउथ अफ्रीका और पड़ोसी देशों में ज्यादातर प्राइवेट सेक्टर को सपोर्ट करते हैं.”

एक अन्य उद्यमी ने बताया कि Prime Minister मोदी ने उनसे पूछा कि वे भारतीयों के लिए क्या कर रहे हैं और पर्यटन कैसे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि यूपीआई दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल भुगतान मंच है और India इस क्षेत्र में नेतृत्व दिखा रहा है. Prime Minister हमेशा India के लिए सुविधाएं बढ़ाने की बात करते हैं.

कृषि क्षेत्र में काम कर रहे एक टेक विशेषज्ञ ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, कृषि और कार्बन फुटप्रिंट पर चर्चा की. हम एग्रीकल्चर के लिए एक क्वांटम सॉल्यूशन बना रहे हैं. बातचीत इस बात पर हुई कि India और दक्षिण अफ्रीका किस तरह विकास को गति दे रहे हैं, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और तकनीक को दोनों देशों में कैसे उपयोग किया जा सकता है.

एक अन्य प्रतिभागी ने बताया कि उन्होंने मीडिया, तकनीक, कृषि और शिक्षा क्षेत्र में चल रहे अपने काम के बारे में Prime Minister को जानकारी दी.

एक उद्यमी ने कहा कि Prime Minister के बारे में उन्होंने जितना पढ़ा था, वैसा ही अनुभव उन्हें मुलाकात में मिला. कई विषयों पर गहराई से चर्चा हुई.

एक और उद्यमी ने बताया कि Prime Minister ने उन टेक इनिशिएटिव पर चर्चा की जिन पर हम काम कर रहे हैं और लेटेस्ट ट्रेंड्स पर विस्तार से बातचीत की. इन सभी विषयों पर पीएम मोदी की जानकारी इतनी व्यापक और गहरी है कि वे हर विषय पर बहुत सूझबूझ से चर्चा करते हैं.

जोहांसबर्ग पहुंचने पर Prime Minister मोदी ने भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए शानदार स्वागत की भी सराहना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रिद्म्स ऑफ ए यूनाइटेड इंडिया’ में India के 11 राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसने दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय की सांस्कृतिक विविधता को दिखाया गया.

जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन के इतर Prime Minister मोदी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे.

एएस/