ट्रंप ने की ममदानी से मुलाकात, ‘अच्छे काम’ के लिए न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर पर जताया पूरा ‘भरोसा’

वाशिंगटन, 22 नवंबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ममदानी अच्छा काम करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही. उन्होंने कहा कि जितना अच्छा ममदानी काम करेंगे, उतना ही उन्हें खुशी होगी. ट्रंप ने यह भी कहा कि उनका प्रशासन न्यूयॉर्क को मजबूत और सुरक्षित बनाने में पूरी मदद करेगी.

ममदानी ने भी इस ‘उपयोगी बैठक’ के लिए ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा कि बातचीत में उन मुद्दों पर ध्यान दिया गया जिन पर दोनों की सहमति है, ताकि न्यूयॉर्क की जनता की बेहतर सेवा की जा सके.

ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि ममदानी कुछ ऐसे काम करेंगे, जिनसे कुछ कंजर्वेटिव लोग हैरान हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह ममदानी की मदद करना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि यह मेयर कई अच्छे कदम उठा सकते हैं.

इमिग्रेशन से जुड़े सख्त कदमों पर ट्रंप ने कहा कि उनकी ममदानी से इस मुद्दे पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता हत्यारों, नशा बेचने वालों और “कुछ बहुत बुरे लोगों” लोगों पर होगी. ट्रंप ने कहा कि ऐसी पहचान वाले लोगों को शहर से बाहर करना ज़रूरी है, ताकि न्यूयॉर्क सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ममदानी का रुख शायद उनसे भी कड़ा है.

मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही ट्रंप का रुख नरम होता दिखा. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनकी और ममदानी के बीच अच्छा तालमेल रहेगा. Friday को फॉक्स न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में, ट्रंप ने कहा कि हालांकि ममदानी की “अलग सोच” है, लेकिन वे दोनों “न्यूयॉर्क को मजबूत बनाना चाहते हैं.”

ट्रंप ने ममदानी के उस भाषण पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें ममदानी ने सीधे President का नाम लिया था और कहा था कि “हममें से किसी तक पहुंचने के लिए आपको हम सबसे होकर गुजरना होगा.” इस पर ट्रंप ने माना कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भी ममदानी पर टारगेट किया था, लेकिन अब माहौल बदल चुका है और मुलाकात दोस्ताना रहेगी.

इसी बीच व्हाइट हाउस ने एक बयान में ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ कहकर निशाना भी बनाया था. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव अभियान के दौरान दोनों के बीच लगातार तीखी बयानबाजी होती रही. ट्रंप कई बार ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ बताते रहे और कहा कि उनके नेतृत्व में शहर आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर हो जाएगा. उन्होंने तो यह भी कहा था कि अगर ममदानी जीत गए, तो न्यूयॉर्क की संघीय सहायता रोक दी जाएगी.

ट्रंप ने चुनाव में ममदानी के प्रतिद्वंद्वी, न्यूयॉर्क के पूर्व Governor एंड्रयू कुओमो का समर्थन भी किया था. ममदानी ने 4 नवंबर के चुनाव में कुओमो को लगभग नौ परसेंटेज पॉइंट से हराया, और देश के सबसे बड़े शहर के पहले डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट चुने गए मेयर बनकर इतिहास रच दिया.

एएस/