कर्नाटक: देवगौड़ा फिर से चुने गए जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुमारस्वामी बने राज्य प्रमुख

Bengaluru, 21 नवंबर . जनता दल (सेक्युलर) की राष्ट्रीय परिषद की Friday को जेपी भवन, Bengaluru में हुई बैठक में पूर्व Prime Minister और राज्यसभा सांसद एच.डी. देवगौड़ा को सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister एच.डी. कुमारस्वामी को एक बार फिर कर्नाटक इकाई का अध्यक्ष चुना गया.

बैठक में देशभर से पहुंचे प्रतिनिधियों ने दोनों नेताओं के नेतृत्व पर सहमति जताई. पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि “राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए और कर्नाटक में पार्टी की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से देवगौड़ा और कुमारस्वामी के नेतृत्व को जारी रखने का निर्णय लिया गया है.”

बैठक में Haryana, दिल्ली, Maharashtra, Odisha, तमिलनाडु, बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके अलावा, जद (एस) के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भी बैठक में उपस्थित रहे.

जद (एस) विधायक दल के नेता सी.बी. सुरेश बाबू ने कहा कि पार्टी को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा, “यह राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है, और आज जिस मजबूती से यह खड़ी है उसका श्रेय देवगौड़ा और कुमारस्वामी की अथक मेहनत को जाता है.” उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती और भविष्य को देखते हुए नेतृत्व में निरंतरता जरूरी थी.

बैठक में किसानों के समर्थन और संगठन विस्तार से संबंधित कई प्रस्ताव पारित हुए, जिन्हें Saturday को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अंतिम मंजूरी दी जाएगी.

देवगौड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने अतीत में कई कठिन दौर देखे हैं और आगे भी चुनौतियां रहेंगी, लेकिन संगठन मजबूत बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा, “कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं, जिनमें वर्तमान Chief Minister सिद्धारमैया भी शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद हमने संगठन को खड़ा रखा है.”

उन्होंने आगे कहा कि जद (एस) की मजबूत पकड़ सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी है और पार्टी भविष्य में एक प्रभावी Political शक्ति बन सकती है.

डीएससी