![]()
गोरखपुर, 21 नवंबर . उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे योगी Government के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि राज्य के विकास का दायित्व अब भाजपा और योगी Government का है. सपा Government में क्या होता था, इसकी चर्चा करने की जरूरत नहीं है.
गोरखपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा की Government में अच्छी सड़कें और अच्छी कनेक्टिविटी है. ट्रेनों और एयरपोर्ट का जाल है. काशी से गोरखपुर जाना हो, काशी से Lucknow जाना हो या Lucknow से दिल्ली जाना हो, सुविधा अच्छी है. यही वजह है कि राज्य में अब पर्यटक बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि Samajwadi Party को कुछ ना कुछ तो बोलना ही है. कांग्रेस खत्म हो गई और सपा भी उसी रास्ते पर चल रही है. हम लोगों के लिए राजनीति व्यापार नहीं है बल्कि हमारे पास विजन है. पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मान-सम्मान मिले, भर पेट भोजन मिले. रहने के लिए घर मिले और शिक्षा-चिकित्सा फ्री मिले. उसी रास्ते पर राज्य और केंद्र Government चल रही है.
योगी Government में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र Government की योजनाओं को लेकर हम लोग समीक्षा बैठक करते हैं, सड़क पर भी रहते हैं. अगर योजनाओं के पहुंचने में कोई समस्या रहती है तो हम उस पर चर्चा करते हैं और इसी आधार पर डीएम या एसपी से बात करते हैं.
पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के एसआईआर से जुड़े बयान पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “उन्हें पत्र लिखना चाहिए, चुनाव आयोग उस पर जवाब देगा. यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है, यह संगठन का मामला नहीं है. यह अलग और स्वतंत्र मामला है. हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि सभी का नाम मतदाता सूची में हो. इस अभियान में सभी की भागीदारी के लिए हमारे समर्थन की आवश्यकता है और हम इसे प्रदान करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पात्र नागरिक सूची में शामिल हों.
–
एएमटी/एबीएम