![]()
अल्मोड़ा, 21 नवंबर . उत्तराखंड के अल्मोड़ा के थाना सल्ट क्षेत्र में Wednesday शाम एक बड़ी घटना सामने आई, जहां राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के प्रधानाचार्य ने Police को सूचना दी कि स्कूल के पास खेल रहे बच्चों को जंगल की ओर कुछ संदिग्ध सामग्री दिखाई दी.
सूचना मिलते ही Police की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया. जांच के दौरान Police ने जंगल से कुल 161 जिलेटिन रॉड बरामद की, जिनके पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना पर बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं. विशेषज्ञ टीमों ने पूरे क्षेत्र की गहन जांच की और बरामद सभी जिलेटिन रॉड के सैंपल सुरक्षित रूप से कलेक्ट किए.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिलेटिन की रॉड आमतौर पर सड़क निर्माण और पत्थर तोड़ने के कार्य में उपयोग की जाती हैं, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर सामग्री का जंगल में होना संदेह पैदा करता है.
घटना से संबंधित मामले में थाना सल्ट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन रॉड को कौन लेकर आया और इन्हें जंगल में रखने का उद्देश्य क्या था. आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और संभावित cctv फुटेज की तलाश की जा रही है.
Police अधिकारियों ने जनसामान्य से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए इस घटना को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचने को कहा है. Police प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है.
अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि स्कूल के पास जंगल में 161 जिलेटिन रॉड मिले थे, पूरे इलाके की जांच की गई, लेकिन और नहीं बरामद हुआ है. सामान्य जिलेटिन रॉड का प्रयोग चट्टान और बड़ी चीज तोड़ने के लिए किया जाता है. जांच की जा रही है, इसको यहां कौन लाया और क्यों लाया गया था. आसपास के cctv फुटेज से भी पता लगाया जा रहा है.
–
एसएके/एबीएम